लातेहार: प्रभु की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं – कालीचरण सिंह 

Latehar: शहर के श्रीराम वाटिका में आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के तत्वावधान में 11वें नि:शुल्क 50 सदस्यीय कांवरिया सेवा दल की रवानगी पर कार्यक्रम हुआ. इसमें सांसद कालीचरण सिंह ने लोगों को संबोधित किया. सांसद ने कहा कि ईश्वर के किसी भी काम में माध्यम बनना सौभाग्य की बात होती है. प्रभु की इच्छा के […] The post लातेहार: प्रभु की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं – कालीचरण सिंह  appeared first on lagatar.in.

Jul 18, 2024 - 17:30
 0  4
लातेहार: प्रभु की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं – कालीचरण सिंह 

Latehar: शहर के श्रीराम वाटिका में आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के तत्वावधान में 11वें नि:शुल्क 50 सदस्यीय कांवरिया सेवा दल की रवानगी पर कार्यक्रम हुआ. इसमें सांसद कालीचरण सिंह ने लोगों को संबोधित किया. सांसद ने कहा कि ईश्वर के किसी भी काम में माध्यम बनना सौभाग्य की बात होती है. प्रभु की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. उनकी अनुमति के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है. कहा कि संस्था के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल व श्याम किशोर अग्रवाल के द्वारा यह जो 30 दिवसीय नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया जा रहा वह बहुत ही सराहनीय और अतुलनीय है. पूरे महीने तक कांवरियों को हर प्रकार की सेवा देवा एक पुनीत और महान कार्य है. उन्हें इस कार्य में माध्यम बनने का मौका मिला है. इसके लिए वे आभारी हैं.

शिविर प्रात: पांच बजे से प्रारंभ हो जाता है

इससे पहले संस्था के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से वे प्रसिद्ध देवघर मेला के खिजुरिया नामक स्थान में नि:शुल्क कावंरिया सेवा शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं. शिविर प्रात: पांच बजे से प्रारंभ हो जाता है और रात के दो बजे तक चलता है. शिविर में कांवरियों के लिए अल्पहार, चाय व खाना के अलावा नि:शुल्क योग व चिकित्सीय परामर्श की भी व्यवस्था की जाती है. संस्थान के स्वयंसेवक कावंरियों की मालिश तक करते हैं. इन कार्य में बहुत ही आनंद आता है. इससे पहले उन्होंने सांसद को शॉल व बुके भेंट कर स्वागत किया. मंच संचालन आशीष टैगोर ने किया. सासंद व अन्य अतिथियों ने ध्वजा दिखा कर कावंरिया सेवा दल के सदस्य व वाहनों को रवाना किया.

मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी श्रेयांश, भाजपा प्रदेश सदस्य राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिप सदस्य सरोज देवी व बलबंत सिंह, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार पांडेय, विनित मधुकर, आनंद सिंह, मुरली प्रसाद अग्रवाल, गोविंद प्रसाद, महेंद्र शौंडिक, लव कुमार दुबे, विश्वनाथ प्रसाद, बजरंगी प्रसाद अग्रवाल, अमित किशोर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, कंचन कुमारी, शालू कुमारी, जया कुमारी आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – हिस्ट्री शीटर शंकर हत्याकांड : बोकारो SP पूज्य पर बिफरे सांसद ढुल्लू, कहा-वर्दी के लायक नहीं हो, कोयला चोरी कराते हो

The post लातेहार: प्रभु की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं – कालीचरण सिंह  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow