लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर योगेश गिरफ्तार

NewDelhi :  महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व तीन बार के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा एक बार फिर से देशभर में हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के एक शार्प शूटर को […] The post लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर योगेश गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

Oct 17, 2024 - 17:30
 0  2
लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर योगेश गिरफ्तार

NewDelhi :  महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व तीन बार के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा एक बार फिर से देशभर में हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. शूटर का नाम योगेश उर्फ राजू बताया जा रहा है और वह 12 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए जिम संचालक नादिर शाह की हत्या में मुख्य शूटर था.

मथुरा हाइवे पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में योगेश को लगी गोली

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा हाइवे पर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के शार्प शूटर के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से करीब पांच राउंड फायरिंग की गयी. इस गोलीबारी में नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर योगेश उर्फ राजू के पैर में गोली लग गयी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने घटनास्थल से एक 32 बोर की पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

शूटरों ने जिम संचालक नादिर शाह पर चलायी थी ताबड़तोड़ गोलियां

बता दें कि 12 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक नादिर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. देर रात स्कूटी रक सवार होकर अपराधी आये और नादिर शाह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. पांच गोलियां लगने से नादिर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. नादिर शाह जिम का मालिक था, उसने पार्टनरशिप में जिम खोला था.

हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा का नाम आया था सामने

नादिर शाह हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा का नाम सामने आया था. कहा जा रहा था कि लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा एक दूसरे के संपर्क में थे. हाशिम बाबा ही नादिर शाह हत्याकांड को अंजाम देनेवाले शूटर को निर्देश दे रहा था. योगेश नादिर शाह की हत्या के मामले में मुख्य शूटर था. हत्याकांड के बाद से योगेश लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. दिल्ली की स्पेशल सेल लगातार उसका पीछा कर रही है.

 

The post लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर योगेश गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow