IND vs NZ : पहला टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन, भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
LagatarDesk : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला टेस्ट सीरीज बेंगलुरु में हो रहा है. आज (17 अक्टूबर) को मैच का दूसरा दिन है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के […] The post IND vs NZ : पहला टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन, भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला appeared first on lagatar.in.
LagatarDesk : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला टेस्ट सीरीज बेंगलुरु में हो रहा है. आज (17 अक्टूबर) को मैच का दूसरा दिन है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने खाता खोल लिया है. दो ओवर के बाद भारत ने बिना नुकसान के 2 रन बनाये हैं. इससे पहले मैच का पहला दिन खराब मौसम के कारण नहीं हो पाया था. बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया था. हालांकि आज बेंगलुरु का मौसम साफ है.
INDvsNZ पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2024
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव किया गया है. शुभमन गिल की जगह टीम में सरफराज खान ने कमबैक किया है. वहीं कुलदीप को आकाशदीप की जगह तीसरे स्पिनर के तौर पर चुना गया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं.
ये है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), टिम साउदी, मैट हेनरी, एजाज पटेल , विलियम ओरूर्के.
भारत की धरती पर कीवी टीम ने एक भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत की धरती पर न्यूजीलैंड की टीम ने एक भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. कीवी टीम ने पहली बार 1955 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इसमें न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से हारी थी .इसके बाद 1965 में खेले गये चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 1-0 से मात दी थी. 1969 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गयी थी. इस मैच में कीवी टीम 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी.
अबतक खेले गये थे 12 टेस्ट मैच सीरीज
कुल सीरीज : 12
भारत : 10 मैच जीता
न्यूजीलैंड : 00
ड्रॉ : 2 मैच
The post IND vs NZ : पहला टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन, भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?