लोकसभा चुनाव : 58 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 49.20 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 70.19 फीसदी वोट पडे़
तीन बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 70.19प्रतिशत और सबसे कम यूपी में 43.95प्रतिशत मतदान हुआ New Delhi/Kolkata : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आज शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों पर वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक […]
तीन बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 70.19प्रतिशत और सबसे कम यूपी में 43.95प्रतिशत मतदान हुआ
New Delhi/Kolkata : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आज शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों पर वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 49.20 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 70.19प्रतिशत और सबसे कम यूपी में 43.95प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 44.58 प्रतिशत. बिहार में 45.21, हरियाणा में 46.26, जेके में 44.41, झारखंड में 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ. ओडिशा में 48.44, यूपी में 43.95 फीसदी मतदान हुआ.
इससे पहले दोपहर एक बजे तक बिहार में 36.48, हरियाणा में 36.48, जेके में 35.22, झारखंड में 42.54, दिल्ली में 34.37, ओडिशा में 35.69, यूपी में 37.23, पश्चिम बंगाल में 54.80फीसदी मतदान हुआ था. बता दें कि पांच फेज में 429 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. 1 जून को बची हुई 56 सीटों पर वोट डाले जायेंगे.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Paschim Medinipur, West Bengal | BJP candidate from Medinipur Lok Sabha seat, Agnimitra Paul alleges that BJP polling agents are not being allowed inside polling booths in Keshiary as voting is underway in the parliamentary constituency
“Are you not seeing that our… pic.twitter.com/CREGf4awJa
— ANI (@ANI) May 25, 2024
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: TMC workers protest against BJP’s candidate from #Ghatal Lok Sabha seat Hiranmoy Chatterjee in West Midnapore, West Bengal. Security forces urge protesters to remove road blockade.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video… pic.twitter.com/qbQcH1iqJG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
झारग्राम से बीजेपी उम्मीदवार के काफिले पर पथराव
पश्चिम बंगाल के झारग्राम से भाजपा उम्मीदवार प्रणंत टुडू के काफिले पर गरबेटा में पथराव होने की खबर है. पथराव के कारण प्रणंत टुडू का सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मतदाताओं को धमकाए जाने की शिकायत मिलने के बाद टुडू गरबेटा में एक बूथ का दौरा कर रहे थे. य़ह भी खबर है कि भाजपा प्रत्याशी की कार में तोड़फोड़ की गयी है. भाजपा ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है.
अग्निमित्रा पॉल का आरोप, भाजपा के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा
दूसरी ओर मिदनापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंटों को केशियारी में मतदान केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने वहां मौजूद केंद्रीय बल के जवानों से पूछा- क्या आप नहीं देख रहे कि हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर निकाला जा रहा है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं? य़ह भी सूचना है कि पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी को पश्चिम मिदिनापुर में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रोक दिया.
What's Your Reaction?