लोकसभा चुनाव : शुरुआती रुझानों में आंध्र प्रदेश में राजग 20 संसदीय सीटों पर आगे
Amravati : : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) आंध्र प्रदेश की 15 लोकसभा सीट जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में उसके सहयोगी दल भाजपा तीन और जनसेना दो लोकसभा सीट पर आगे हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी शुरुआती रुझानों में यह जानकारी सामने आयी है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस […]
Amravati : : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) आंध्र प्रदेश की 15 लोकसभा सीट जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में उसके सहयोगी दल भाजपा तीन और जनसेना दो लोकसभा सीट पर आगे हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी शुरुआती रुझानों में यह जानकारी सामने आयी है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पांच लोकसभा सीट पर बढ़त बनाये हुए है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला कडप्पा सीट पर पीछे
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन एवं आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला कडप्पा सीट पर पीछे हैं, जहां मौजूदा वाईएसआरसीपी सांसद अविनाश रेड्डी शुरुआती रुझानों में 16,000 से अधिक मतों से आगे हैं. भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख डी पुरंदेश्वरी राजामहेंद्रवरम लोकसभा क्षेत्र में वाईएसआरसीपी के अपने प्रतिद्वंद्वी डी श्रीनिवास से 47,000 से अधिक मतों से आगे हैं. गुंटूर विधानसभा क्षेत्र में तेदेपा के चंद्रशेखर पेम्मासानी वाईएसआरसीपी के अपने प्रतिद्वंद्वी के वेंकट रोसैया से 40 हजार से अधिक मतों से आगे हैं. राजग सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के तहत तेदेपा को 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीट आवंटित की गई थीं जबकि भाजपा ने छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा है.
What's Your Reaction?