लोकसभा में इमीग्रेशन बिल पास, शाह ने कहा, देश धर्मशाला नहीं है, सीमा में कौन घुसता है, जानना जरूरी…

NewDelhi : संसद में जारी बजट सत्र के दूसरा चरण में आज 27 मार्च को लोकसभा से इमीग्रेशन बिल पास हो गया. बता दें कि इमिग्रेशन एंड फॉरेन बिल 2025 (अप्रवासन और विदेशी विधेयक) घुसपैठ और अवैध अप्रवास रोकने के मकसद से लाया गया है. “This country is not a ‘Dharamshala’, those posing threat to […]

Mar 28, 2025 - 05:30
 0  1
लोकसभा में इमीग्रेशन बिल पास, शाह ने कहा,  देश धर्मशाला नहीं है, सीमा में कौन घुसता है, जानना जरूरी…

NewDelhi : संसद में जारी बजट सत्र के दूसरा चरण में आज 27 मार्च को लोकसभा से इमीग्रेशन बिल पास हो गया. बता दें कि इमिग्रेशन एंड फॉरेन बिल 2025 (अप्रवासन और विदेशी विधेयक) घुसपैठ और अवैध अप्रवास रोकने के मकसद से लाया गया है.

जो भारत के विकास के लिए यहां आ रहे हैं, उनका स्वागत करते हैं

विधेयक के महत्व की जानकारी देते हुए लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो प्रवासी भारत के विकास के लिए यहां आ रहे हैं, हम उनका स्वागत करते हैं, जो लोग देश में शिक्षा के लिए, व्यापार के लिए, रिसर्च के लिए आते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. लेकिन देश के कई मुद्दे इससे जुड़े हुए हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह जानना बहुत जरूरी है कि देश की सीमा में कौन घुसता है, हम उन लोगों पर भी कड़ी नजर रखेंगे जो देश की सुरक्षा को खतरे में डालेंगे.  यह देश कोई धर्मशाला नहीं है, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वालों को इसमें घुसने नहीं दिया जाएगा:

अमित शाह ने कहा पिछले 10 साल में हमारी अर्थव्यस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गयी है. कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने जा रहा है, ऐसे में हमारे यहां विश्वभर से लोगों का आना स्वाभाविक है.

 इमीग्रेशन का स्कैन और साइज दोनों बहुत बड़ा है

गृह मंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा, हमारा इमीग्रेशन का स्कैन और साइज दोनों बहुत बड़ा है. ऐसे में शरण लेने की जगह पर उनके निहित निवास और देश को असुरक्षित करने वालों की संख्या भी बढ़ती है, कहा कि जो लोग भारत की व्यवस्था में योगदान देने, व्यापार और शिक्षा के लिए आते हैं, ऐसे सभी लोगों का स्वागत है,

जो गंदगी फैलायेगा,उनके साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं 

शाह ने कहा, अगर लोग यहां गंदगी फैलाने के लिए आते हैं तो इन लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं किया जा सकता.
जान लें कि यह विधेयक भारत में एंट्री और बाहर जाने के लिए पासपोर्ट, वीजा, पंजीकरण और विदेशियों के नियमन से जुड़ा हुआ है. इस बिल के कानून बनने के बाद इमिग्रेशन और विदेशी नागरिकों से जुड़े 4 पुराने कानूनो खत्म किये जायेंगे, जिससे अवैध घुसपैठियों से देश का पीछा छूटेगा.

पश्चिम बंगाल सरकार घुसपैठियों पर दया दिखा रही है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, 450 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार घुसपैठियों पर दया दिखा रही है. अमित शाह ने कहा, बांग्लादेशी घुसपैठिए हों या रोहिंग्या, पहले वे असम के रास्ते भारत में प्रवेश करते थे जब कांग्रेस सत्ता में थी. अब वे पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं जहां टीएमसी सत्ता में है,

जो बांग्लादेशी पकड़े गये हैं उनके पास 24 परगना जिले के आधार कार्ड   

उन्हें आधार कार्ड, नागरिकता कौन जारी करता है? कहा कि  जितने भी बांग्लादेशी पकड़े गये हैं उनके पास 24 परगना जिले के आधार कार्ड हैं. आप (टीएमसी) आधार कार्ड जारी करते हैं और वे वोटर कार्ड लेकर दिल्ली आते हैं… 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और हम इसे खत्म कर देंगे.

इमिग्रेशन एंड फॉरेन बिल 2025 के कानून बनने के बाद 4 कानून फॉरेनर्स एक्ट 1946, पासपोर्ट एक्ट 1920, रजिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेनर्स एक्ट 1939 और इमिग्रेशन एक्ट 2000 खत्म हो जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की 700 से ज्यादा कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow