लोकसभा : राहुल गांधी ने कहा, मुझे बोलने नहीं दिया जाता… केवल सरकार की बात सुनी जाती है…

NewDelhi : राहुल गांधी ने आज बुधवार को लोकसभा में सरकार पर हमलावर होते हुए विपक्ष की आवाज दबाने का मुद्दा उठाया. कहा कि जब भी मैं खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता. पता नहीं यह सदन कैसे चल रहा है. कहा कि यह एक नया तरीका है, जहां लोकतंत्र में विपक्ष […]

Mar 26, 2025 - 17:30
 0  1
लोकसभा : राहुल गांधी ने कहा, मुझे बोलने नहीं दिया जाता… केवल सरकार की बात सुनी जाती है…

NewDelhi : राहुल गांधी ने आज बुधवार को लोकसभा में सरकार पर हमलावर होते हुए विपक्ष की आवाज दबाने का मुद्दा उठाया. कहा कि जब भी मैं खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता. पता नहीं यह सदन कैसे चल रहा है. कहा कि यह एक नया तरीका है, जहां लोकतंत्र में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है. केवल सरकार की बात सुनी जाती है.

राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के बारे में बात की, मैं इस पर बोलना चाहता था. मैं बेरोजगारी के बारे में बात करना चाहता था लेकिन मुझे इसकी अनुमति नहीं मिली. राहुल गांधी ने सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गयी है.

राहुल गांधी के इस बयान ने संसद में हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने उनके समर्थन में नारेबाजी की. सत्तापक्ष ने इसे महज नाटक करार दिया.

ओम बिरला ने सभी स्थगन प्रस्ताव ठुकरा दिये

इससे पहले आज लोकसभा में प्रश्न काल के बाद स्पीकर ओम बिरला के पास विपक्ष के नेताओं के स्थगन प्रस्ताव पहुंचे. लेकिन ओम बिरला ने सभी प्रस्ताव ठुकरा दिये. पीएम नरेंद्र मोदी भी सदन में ही मौजूद थे. स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार किये जाने पर हंगामा शुरू हो गया.

ओम बिरला ने कहा कि मैंने सदन में कई ऐसे मामले देखे हैं, जहां सांसदों ने इन नियमों का पालन नहीं किया है. सांसदों को धारा 349 के तहत सूचीबद्ध नियमों का पालन करना चाहिए. मैं विशेष रूप से विपक्ष के सदस्यों से इन नियमों का पालन करने की अपेक्षा करता हूं.

आज विपक्ष ने वक्फ संशोधन बिल का भी विरोध किया. वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है. वहीं, सत्ता पक्ष इसी सत्र में बिल पास कराना चाहता है. हंगामे के बाद लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थंगित हो गयी. बाद में

कांग्रेस के 70 सांसदों ने स्पीकर से मुलाकात की और राहुल गांधी को बोलने नहीं देने के लिए अपनी आपत्ति दर्ज कराई.

लोकसभा में इससे पहले आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज द्वारा लड़की के प्राइवेट पार्ट को छूना रेप नहीं मानने वाला मुद्दा भी उठा. इसपर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने इस पर कार्र्वाई मांग की.

इसे भी पढ़ें : राहुल जैसे कुछ नमूने… योगी के बयान पर कांग्रेस हमलावर, कहा, यूपी की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow