लोहरदगा में स्पेशल लोक अदालत 8 जून को

Lohardaga : मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम केस के लंबित वादों को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा किया जाएगा. इसको लेकर झालसा रांची के निर्देश पर 8 जून को सिविल कोर्ट परिसर लोहरदगा में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है. गौरतलब हो कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  8
लोहरदगा में स्पेशल लोक अदालत 8 जून को
लोहरदगा में स्पेशल लोक अदालत 8 जून को

Lohardaga : मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम केस के लंबित वादों को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा किया जाएगा. इसको लेकर झालसा रांची के निर्देश पर 8 जून को सिविल कोर्ट परिसर लोहरदगा में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है. गौरतलब हो कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा लोहरदगा के निर्देश पर शुक्रवार को क्लेम केस के अधिवक्ता एवं इंश्योरेंस के अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक डालसा सचिव राजेश कुमार के कार्यालय कक्ष में हुई. जिसमें क्लेम केस करने वाले अधिवक्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा केस को निपटाए जाने का संकल्प व्यक्त किया. साथ ही अधिवक्ताओं ने 16 ऐसे क्लेम वादों की सूची डालसा सचिव को सौंपी, जिसका निस्तारण आने वाले 8 जून को स्पेशल लोक अदालत में किया जा सकता है. इस बीच बैठक में डालसा सचिव ने स्पेशल लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया कि सिविल कोर्ट में मोटर वाहन दुर्घटना संबंधित दावों को लेकर कुल 126 मामले लंबित हैं. स्पेशल लोक अदालत के माध्यम से 20 प्रतिशत लंबित वादों को निपटाने का लक्ष्य झालसा रांची द्वारा दिया गया है. इसे लेकर सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है. बैठक में कहा गया कि पार्टी-पक्षकारों को विभिन्न माध्यमों से नोटिस निर्गत किए गए हैं, ताकि स्पेशल लोक अदालत का लाभ वे उठा सकें. बैठक में अधिवक्ता चंद्र प्रकाश पाठक, जयप्रकाश नारायण सिन्हा, मोतीलाल, एलपीएन शाहदेव, प्रमोद प्रसाद, कुमार चंद्रशेखर, आनंद अग्रवाल एवं अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : सोलर मिनी ग्रिड से झारखंड के 246 गांव हो रहे रौशन 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow