लोहरदगा : सर्व सनातन समाज का बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धरना-प्रदर्शन
Lohardaga : लोहरदगा के समाहरणालय मैदान में सर्व सनातन समाज के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्व सनातन समाज के संयोजक मनोज दास ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ चिंता व्यक्त की. उन्होंने […]
Lohardaga : लोहरदगा के समाहरणालय मैदान में सर्व सनातन समाज के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्व सनातन समाज के संयोजक मनोज दास ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर किये जा रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है.
बांग्लादेश सरकार केवल मूक दर्शक बनी हुई है
बांग्लादेश सरकार केवल मूक दर्शक बनी हुई है. यह चिंता का विषय है. बांग्लादेश सरकार को तुरंत कार्रवाई करना चाहिए. सभा को संबोधित करते हुए दीपक कर्मकार ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व को इस विषय पर चिंता करनी चाहिए. अमेरिका को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. मनोज पांडे ने कहा कि बांग्लादेश के निर्माण में भारत का भरपूर योगदान रहा है, आज बांग्लादेश इस बात को भूल गया है. वहां रह रहे अल्पसंख्यकों पर जिस तरह हिंसा की जा रही है, यह पूरा विश्व देख रहा है, यह निंदनीय है.
सारे विश्व के हिंदुओं को एक होने की आवश्यकता है
सारे विश्व के हिंदुओं को एक होने की आवश्यकता है. सनातन धर्म पर प्रहार अब हम नहीं सहेंगे. लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर प्रहार बंद होना चाहिए कट्टरपंथी उग्रवादियों को समाप्त करना चाहिए. महिला प्रतिनिधि कलावती ने कहा कि मानव बांग्लादेश में जो हो रहा है. यह घोर चिंता का विषय है. सभा को आर्य समाज के शरद चंद्र आर्य, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह, सुषमा सिंह ने संबोधित किया, कार्यक्रम के बाद लोहरदगा उपायुक्त को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया.
धरना प्रदर्शन में उपस्थित सदस्य
समाहरणालय मैदान पर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में संजय बर्मन, स्वामी चैतन्य ब्रह्मचारी, अजय मित्तल, दीपक शर्राफ, लाल ओंकार नाथ शाहदेव, सुमित साहू, रोहित साहू, प्रवीण ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, आदित्य साहू, बिंदिया देवी,सतीश पांडे, अजय सोनी, अजय सोनी, उमेश कांस्यकार, अजय मित्तल, प्रमेंद्र सिंह, प्रणव कुमार पाठक, देवेंद्र मंडल, विपुल विक्रांत ठाकुर, सीताराम साहू, लाल विकास नाथ शाहदेव, उत्तम सिंह, लाल विवेक नाथ शाहदेव, देवाशीष कार, ब्रजमनी पाठक, प्रमोद नाथ, विपिन कुमार दास, सुरेश चंद्र पांडे, सुरेश लोहार, मनोहर मोदी, मुकेश साहू, संतोष कुमार, विकास कुमार, विक्की साहू, सामेला भगत, नवीन कुमार टिंकू, छवि सिंह, बालकृष्णा सिंह, किनेश्वर महतो, सचिदानंद लाल अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
What's Your Reaction?