वित्त मंत्री ने लोकसभा-राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण किया पेश , GDP ग्रोथ 6.3फीसदी- 6.8फीसदी रहने का अनुमान

NewDelhi : राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बजट सत्र के पहले दिन आज शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण (2024-25) पेश किया. इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन की अगुवाई वाली टीम ने तैयार किया है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार FY26 , 1 अप्रैल 2025 से 31 […]

Jan 31, 2025 - 17:30
 0  3
वित्त मंत्री ने लोकसभा-राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण किया  पेश , GDP ग्रोथ 6.3फीसदी- 6.8फीसदी रहने का अनुमान

NewDelhi : राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बजट सत्र के पहले दिन आज शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण (2024-25) पेश किया. इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन की अगुवाई वाली टीम ने तैयार किया है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार FY26 , 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 में GDP ग्रोथ 6.3फीसदी से 6.8फीसदी तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा 2024-25 के लिए GST कलेक्शन 11फीसदी बढ़कर 10.62 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की बात कही गयी है.

निर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है

आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, “निर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जो वित्त वर्ष 2021 के मध्य से गति पकड़ रहा है और महामारी से पहले की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. यह एक प्रभावशाली उपलब्धि है, जो मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास और आवास की मांग से प्रेरित है.सरकार ने कई सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल शुरू किये हैं.  बीओटी, हाइब्रिड एन्युटी और टीओटी, और निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन और राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन जैसी पहल की स्थापना की है. कहा गया कि सफलता सुनिश्चित करने के लिए, इन पहलों को पूरे देश में बुनियादी ढांचे के विकास में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के महत्व की व्यापक मान्यता द्वारा समर्थित किया जाना चाहिए.

सदन की कार्यवाही 1 फरवरी तक के लिए स्थगित 

बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे यानि आर्थिक सर्वेक्षण बजट से एक दिन पहले पेश किया जाता है. इस सर्वे में इस वित्त वर्ष (2024-25) में देश की GDP का अनुमान और महंगाई समेत कई जानकारियों का समावेश होता है. इससे यह जानकारी सामने आती है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की हालत कैसी है. वित्त मंत्री द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही 1 फरवरी की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow