विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने टिप्स दिये
Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के विभिन्न बैचों में प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण सत्र 26 से 29 सितंबर तक जारी रहेगा. गुरुवार को प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल पदाधिकारी, एसएलएमटी, डीएलएमटी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं एएलएमटी प्रशिक्षण में मौजूद रहे. जिसमें मुख्य […] The post विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने टिप्स दिये appeared first on lagatar.in.
Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के विभिन्न बैचों में प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण सत्र 26 से 29 सितंबर तक जारी रहेगा. गुरुवार को प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल पदाधिकारी, एसएलएमटी, डीएलएमटी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं एएलएमटी प्रशिक्षण में मौजूद रहे. जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में त्रुटि रहित निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराना निर्वाचन से जुड़े हम सभी पदाधिकारियों का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के लिए प्रत्येक बिंदु पर आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देश प्राप्त हैं स्वच्छ, निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं त्रुटि रहित निर्वाचन के लक्ष्य को आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देशों का अनुपालन कर प्राप्त किया जा सकता है.
मतदान केंद्रों के सिटिंग अरेंजमेंट, ईवीएम-वीवीपैट की जांच संबंधी जानकारी दी गयी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों के सिटिंग अरेंजमेंट, ईवीएम-वीवीपैट की जांच, चुनाव सामग्री की पैकिंग, एएसडी सूची, नये मतदाताओं को जोड़ने जैसे विभिन्न चुनाव संबंधी गतिविधियों में होने वाले मामूली त्रुटियों पर ध्यान आकर्षित करते हुए इसे कैसे बचें इसपर बिंदुवार प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण सत्र में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा मतदान दलों की जिम्मेदारियां, मतदान दलों के लिए ईवीएम व वीवीपैट, मतदाता मतदान समय प्रबंधन, मतदान दिवस पर वेब-कास्टिंग, बीएलओ के मतदान की पूर्व संध्या और मतदान दिवस के कर्तव्य संबंधी जानकारी दी गयी.
विभिन्न विषयों पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया
स्वयंसेवकों के कर्तव्य, माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका, सेक्टर अधिकारी के मतदान की पूर्व संध्या पर जिम्मेदारियां, सेक्टर अधिकारी का मतदान दिवस पर जिम्मेदारियां, सेक्टर अधिकारी द्वारा गलतियां त्रुटियां और आईटी अनुप्रयोग, पोस्टल बैलेट, एफएसटी के कर्तव्य और जिम्मेदारियां एसएसटी के कर्तव्य, वीएसटी, वीवीटी और एटी की जिम्मेदारियां, ईवीएम सह सामग्री प्राप्ति केंद्र अधिकारी और कर्मचारियों के कर्तव्य, नियंत्रण कक्ष और मतदान दिवस निगरानी प्रणाली ऐप, फॉर्म भरना, सील करना और पैकिंग करना जैसे विभिन्न विषयों पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया.
प्रशिक्षण सत्र में मुख्य निर्वाचन कार्यालय से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक गीता चौबे, महेंद्र कुमार, देव दास दत्ता, मृत्युंजय कुमार एवं सुनील कुमार सिंह, जिला स्तरीय प्रशिक्षक सुदीप सहाय, अश्विनी कुमार तिवारी द्वारा पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया.
The post विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने टिप्स दिये appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?