गिरिडीह : ताराटांड़ में डायरिया का प्रकोप, कई लोग अस्पताल में भर्ती

Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड की ताराटांड़ पंचायत के ठाड़ीमहुआ गांव में डायरिया फैल गया है. डायरिया से कई लोग पीड़ित हैं. इनमें से कुछ को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.  गांव के झगरू भोक्ता ने बताया कि डायरिया से पीड़ित उसके पुत्र दीपक भोक्ता को एसएनएमएमसीएच, धनबाद […] The post गिरिडीह : ताराटांड़ में डायरिया का प्रकोप, कई लोग अस्पताल में भर्ती appeared first on lagatar.in.

Sep 27, 2024 - 05:30
 0  1
गिरिडीह : ताराटांड़ में डायरिया का प्रकोप, कई लोग अस्पताल में भर्ती

Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड की ताराटांड़ पंचायत के ठाड़ीमहुआ गांव में डायरिया फैल गया है. डायरिया से कई लोग पीड़ित हैं. इनमें से कुछ को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.  गांव के झगरू भोक्ता ने बताया कि डायरिया से पीड़ित उसके पुत्र दीपक भोक्ता को एसएनएमएमसीएच, धनबाद में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, उसकी पत्नी पतिया देवी व बहू शांति देवी का इलाज अहिल्यापुर मोड़ स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर, सूचना पाकर सीएचसी की एएनएम व सहिया ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों के घर के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया और ग्रामीणों को बीमारी से बचाव के उपाय बताए.

ज्ञात हो कि ताराटांड़ उपस्वास्थ्य केन्द्र एक सामुदायिक भवन में संचालित है. ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र कभी-कभार ही खुलता है. यदि उपस्वास्थ्य केंद्र ने तुरंत पहल की होती, तो ग्रामीणों को इतनी परेशासानी नहीं झेलनी पड़ती. इधर, गांडेय सीएचसी के प्रभारी डॉ अबु कासिब हसन ने बताया कि प्रभावित ठाड़ीमहुआ गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर पीड़ितों का इलाज किया और दवा का छिड़काव किया है. गांव पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने टिप्स दिये

The post गिरिडीह : ताराटांड़ में डायरिया का प्रकोप, कई लोग अस्पताल में भर्ती appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow