विनोद तावड़े केस : राहुल गांधी ने पूछा, मोदी जी, पांच करोड़ किसके SAFE से निकले हैं?

Mumbai  :  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया है कि वह नालासोपारा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विरार के एक होटल में नकद पैसे बांटते हुए पकड़े गये है. दावा किया है कि तावड़े के बैग से कैश सहित एक लाल डायरी बरामद हुई है. जिसमें […] The post विनोद तावड़े केस : राहुल गांधी ने पूछा, मोदी जी, पांच करोड़ किसके SAFE से निकले हैं? appeared first on lagatar.in.

Nov 20, 2024 - 05:30
 0  1
विनोद तावड़े केस : राहुल गांधी ने पूछा, मोदी जी, पांच करोड़ किसके SAFE से निकले हैं?

Mumbai  :  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया है कि वह नालासोपारा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विरार के एक होटल में नकद पैसे बांटते हुए पकड़े गये है. दावा किया है कि तावड़े के बैग से कैश सहित एक लाल डायरी बरामद हुई है. जिसमें उन लोगों के नाम लिखे हैं, जिन्हें पैसे दिये गये हैं.

इस खबर के आते ही विपक्ष ने भाजपा पर हल्ला बोल दिया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मोदी जी, यह पांच करोड़ किसके SAFE से निकले है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?

मोदी जी महाराष्ट्र को Money Power और Muscle Power से SAFE बनाना चाहते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. विनोद तावड़े पर लगे कैश फॉर वोट के आरोप को लेकर एक्स पर पोस्ट में किया. मोदी जी महाराष्ट्र को Money Power और Muscle Power से SAFE बनाना चाहते हैं. एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला किया जाता है, दूसरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता पांच करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं. लिखा कि यह महाराष्ट्र की विचारधारा नहीं है. जनता कल वोट डाल कर जवाब देगी
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, मेरा सवाल है कि चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की है? इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि भाजपा रंगे हाथ पकड़ी गयी हैं. कानून का नियम सभी पर लागू हो. विनोद तावड़े को तुरंत गिरफ्तार किया जाये

भाजपा ने कैश फॉर वोट के आरोपों को नकारा

विनोद तावड़े पर विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे कैश फॉर वोट के आरोप को लेकर भाजपा ने सफाई दी है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, महाराष्ट्र में, एमवीए द्वारा अंतिम प्रयास के रूप में एक निराधार आरोप लगाया गया है. विनोद तावड़े हमारे राष्ट्रीय महासचिव हैं. पार्टी के कई कार्यों को देख रहे हैं. कहा कि नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार ने उनसे बैठक में आने के लिए कहा.

इस तरह की बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के संबंध में निर्देश देने के लिए आयोजित की जाती हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, हम आग्रह करते हैं क होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की जाये. कहा कि पांच करोड़ रुपये जेब में नहीं लाये जा सकते. विपक्ष तो सबूत दिखाना चाहिए. निराधार आरोप नहीं लगाये जाने चाहिए.

विपक्ष के लोग विनोद तावड़े को बदनाम करने में लगे हैं

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा,  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़ नालासोपारा में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे ताकि उन्हें कल के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे में समझा सकें.’ उसी समय विपक्ष ने उनके खिलाफ साजिश रची और विनोद तावड़े को बदनाम करने की कोशिश की. कहा कि विपक्ष समझ गया है कि वे चुनाव हार रहे हैं, इसीलिए वे ये सब गंदी हरकतें कर रहे हैं.

The post विनोद तावड़े केस : राहुल गांधी ने पूछा, मोदी जी, पांच करोड़ किसके SAFE से निकले हैं? appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow