विश्व हाथी दिवस : तमिलनाडु में जंगली हाथियों की संख्या 3,063 हो गयी, विश्व के 60 फीसदी से ज्यादा हाथी भारत में

Chennai : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को विश्व हाथी दिवस पर कहा कि जैव विविधता के संरक्षण के लिए राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण तमिलनाडु में हाथियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है.    स्टालिन ने तमिलनाडु के 25 वन प्रभागों के 699 ब्लॉक में 23 मई से चल […] The post विश्व हाथी दिवस : तमिलनाडु में जंगली हाथियों की संख्या 3,063 हो गयी, विश्व के 60 फीसदी से ज्यादा हाथी भारत में appeared first on lagatar.in.

Aug 13, 2024 - 05:30
 0  3
विश्व हाथी दिवस : तमिलनाडु में जंगली हाथियों की संख्या 3,063 हो गयी, विश्व के 60 फीसदी से ज्यादा हाथी भारत में

Chennai : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को विश्व हाथी दिवस पर कहा कि जैव विविधता के संरक्षण के लिए राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण तमिलनाडु में हाथियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है.   

स्टालिन ने तमिलनाडु के 25 वन प्रभागों के 699 ब्लॉक में 23 मई से चल रही तीन दिवसीय हाथी गणना में लगे वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों का एक वीडियो पोस्ट किया. गणना रिपोर्ट के अनुसार, जंगली हाथियों की संख्या 2023 में 2,791 थी जो इस वर्ष बढ़कर 3,063 हो गयी.

हाथियों का भूमि के साथ घनिष्ठ संबंध तमिल साहित्य में नजर आता है

पारिस्थितिकी संतुलन बनाये रखने में हाथियों की भूमिका का जिक्र करते हुए स्टालिन ने कहा कि हाथियों का भूमि के साथ घनिष्ठ संबंध तमिल साहित्य में उल्लेखित संदर्भों से महसूस किया जा सकता है, जहां उन्हें विभिन्न नामों से जाना जाता है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जैव विविधता के संरक्षण के लिए हमारी सरकार के ठोस प्रयास के कारण मैं आपके साथ यह खुशखबरी साझा करता हूं कि हमारे सत्ता में आने के बाद से हाथियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. हैशटैग विश्व हाथी दिवस.

हाथी हमारी संस्कृति और इतिहास से भी जुड़ा हुआ है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व हाथी दिवस पर देशवासियों को हाथियों की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, विश्व हाथी दिवस हाथियों की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों की व्यापक श्रृंखला की सराहना करने का एक अवसर है.

उन्होंने हाथियों को देश के संस्कृति से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा, भारत में हमारे लिए हाथी हमारी संस्कृति और इतिहास से भी जुड़ा हुआ है. यह ख़ुशी की बात है कि पिछले कुछ वर्षों में, उनकी संख्या बढ़ रही है.

भारत में दुनिया के सबसे अधिक हाथी

भारत में दुनिया भर के 60 फीसदी से ज्यादा हाथी पाये जाते हैं. दुनिया में हाथियों की तीन प्रजातियां पायी जाती हैं, उनमें से अफ्रीका में दो और एशिया में एक है. भारत के सबसे बड़े स्थलीय स्तनपायी होने का तमगा एशियाई हाथी (एलीफस मैक्सिमम) को प्राप्त है.
मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट और क्लाइमेट’चेंज के अनुसार भारत में दुनिया के 60फीसदी से ज़्यादा जंगली हाथी निवास करते हैं. हाथियों को भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित किया गया है

 

The post विश्व हाथी दिवस : तमिलनाडु में जंगली हाथियों की संख्या 3,063 हो गयी, विश्व के 60 फीसदी से ज्यादा हाथी भारत में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow