शरद पवार दो किसानों के साथ पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से मिले
NewDelhi : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो किसानों के साथ मिले. जान लें कि उनकी मुलाकात राज्य (महाराष्ट्र) में विधानसभा चुनाव खत्म होने और महायुति गठबंधन की सरकार बनने के बाद हुई है. खबर है कि मुलाकात के दौरान […]
NewDelhi : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो किसानों के साथ मिले. जान लें कि उनकी मुलाकात राज्य (महाराष्ट्र) में विधानसभा चुनाव खत्म होने और महायुति गठबंधन की सरकार बनने के बाद हुई है. खबर है कि मुलाकात के दौरान शरद पवार ने पीएम मोदी को दिल्ली में होने वाले मराठी साहित्य सम्मेलन का निमंत्रण दिया. मराठी साहित्य सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा
#WATCH | Delhi: NCP-SCP chief Sharad Pawar met PM Narendra Modi today in the Parliament regarding pomegranate issue of farmers.
Visuals as he leaves from the Parliament. pic.twitter.com/5diMYHVCno
— ANI (@ANI) December 18, 2024
Rajya Sabha MP and former Union Minister Shri Sharad Pawar, along with a group of farmers, met PM @narendramodi today.@PawarSpeaks pic.twitter.com/zAYUz06KCH
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2024
किसानों ने पीएम मोदी को अनार भेंट किये
लगातार.इन के अनुसार पीएम मोदी से मुलाकात के क्रम में शरद पवार अपने साथ महाराष्ट्र के 2 किसानों को भी ले गये थे. श्री पवार पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटन निवासी 2 किसानों के साथ संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय में उनसे मिले, किसानों ने पीएम को अपने खेत से लाया गया अनार से भरा एक डिब्बा भेंट किया. इसके अलावा शरद पवार उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से भी मिले. बता दें कि महाराष्ट्र में नवंबर में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन MVA को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली थी.
What's Your Reaction?