राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले को लेकर भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधा
New Delhi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर चुप्पी साधने के लिए अरविंद केजरीवाल पर गुरुवार को निशाना साधा. आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक गुंडे की तरह व्यवहार कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने […]
New Delhi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर चुप्पी साधने के लिए अरविंद केजरीवाल पर गुरुवार को निशाना साधा. आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक गुंडे की तरह व्यवहार कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि केजरीवाल इस मामले में मुख्य अपराधी हैं क्योंकि शिकायत के अनुसार उनके सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल पर हमला किया था. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | On AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal’s assault case, BJP National Spokesperson Gaurav Bhatia says, “She is certainly the leader of the opposition party but BJP is fighting to ensure that she gets justice…Arvind Kejriwal should answer and if you are a coward CM and… pic.twitter.com/KbHxwCcFkQ
— ANI (@ANI) May 16, 2024
Kejriwal silent, Sanjay Singh accuses BJP of “playing political games” on alleged assault on Swati Maliwal
Read @ANI Story | https://t.co/QALgOoC80z#ArvindKejriwal #SanjaySingh #BJP pic.twitter.com/1xGRJtVTie
— ANI Digital (@ani_digital) May 16, 2024
#WATCH | Police personnel outside the residence of AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal in Delhi. Delhi BJP Women’s Wing president Richa Pandey Mishra and other members of the wing also reach outside her residence in an attempt to meet her. pic.twitter.com/z4HeXXNmJf
— ANI (@ANI) May 16, 2024
एक महिला को पीए को निर्देश देकर…पिटवाना , कोई छोटी-मोटी घटना नहीं
गौरव भाटिया ने इसके लिए मालीवाल की ओर से दिल्ली पुलिस को फोन करके दर्ज की गयी शिकायत का हवाला दिया. उन्होंने कहा, उनकी (केजरीवाल) चुप्पी बहुत कुछ कहती है. स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल… जो जमानत पर बाहर हैं….मुख्यमंत्री कम और गुंडे ज्यादा हो गये हैं. उन्होंने कहा, एक महिला को पिटवाना और वह भी अपने पीए को निर्देश देकर…यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है. इसकी तह में जाना होगा. पुलिस की विवेचना होनी चाहिए. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
संवाददाता सम्मेलन में घटना के बारे में केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया के सवालों को नजरअंदाज करने के लिए मुख्यमंत्री पर हमला बोला और कहा कि घटना की जिम्मेदारी लेते हुए केजरीवाल को तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. भाटिया ने कहा कि केजरीवाल की लखनऊ यात्रा के दौरान कुमार की एक तस्वीर भी सामने आयी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल आज समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान उनसे जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. आप सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया कि उनकी पार्टी ने पहले ही इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.
संजय सिंह ने महिला पहलवानों की शिकायत का हवाला देते हुए भाजपा पर पलटवार किया
सांसद संजय सिंह ने इसके बाद मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की शिकायत और प्रज्वल रेवन्ना मामले का हवाला देते हुए भाजपा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मालीवाल मुद्दे पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप ने अपना रुख साफ कर दिया है. सिंह ने पहले इस घटना को स्वीकार किया था और कार्रवाई का वादा किया था. उन्होंने मालीवाल से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी. भाटिया ने कहा कि सिंह ने मालीवाल के खिलाफ निंदनीय घटना होने की बात स्वीकार की थी और कहा था कि इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके बजाय आरोपी केजरीवाल के साथ उनके जुड़वां भाई की तरह यात्रा कर रहा है.
भाटिया ने केजरीवाल को डरपोक करार दिया
उन्होंने कहा, यह दिखाता है कि केजरीवाल महिलाओं के लिए न्याय को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं जबकि भाजपा एक विपक्षी नेता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है.’ भाटिया ने केजरीवाल को डरपोक’ करार दिया और मांग की कि उन्हें या तो अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए. यह उल्लेख करते हुए कि महिला राज्यसभा सदस्य से संपर्क नहीं हो रहा है, भाजपा नेता ने पूछा कि क्या उनका अपहरण किया गया है या उन्हें लोगों की नजरों से जबरन दूर रखा गया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इस घटना को यह कहकर अनदेखा करने की कोशिश की कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने सपा नेता मुलायम सिंह यादव के उस विवादास्पद बयान का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने बलात्कार के आरोपी कुछ लोगों का बचाव करते हुए कहा था कि ‘वे लड़के हैं, वे कई बार गलतियां कर जाते हैं’.
लखनऊ हवाई अड्डे पर केजरीवाल को बिभव कुमार व संजय सिंह के साथ देखा गया
सचदेवा ने भी भाटिया के सुर में सुर मिलाया और कहा कि उनसे (अखिलेश यादव) और कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को लखनऊ हवाई अड्डे पर एक फोटो में बिभव कुमार और संजय सिंह के साथ देखा गया था, जिससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने कहा, वे उस व्यक्ति (कुमार) के साथ यात्रा कर रहे हैं जो अपराधी है. झूठ, फरेब और धूर्तता केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के चरित्र में हैं. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या यह केजरीवाल की जिम्मेदारी नहीं थी कि वह इस मामले में शिकायत दर्ज करायें, क्योंकि वह मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर हैं और घटना के समय अपने घर पर मौजूद थे.
स्वाति मालीवाल के घर दिल्ली पुलिस पहुंची
स्वाति मालीवाल के घर आज गुरुवार दोपहर दिल्ली पुलिस पहुंची. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और लोकल पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर उनका बयान दर्ज करने पहुंची . टीम में एडिशनल डीसीपी नार्थ भी मौजूद थे.. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पीए बिभव कुमार को समन जारी किया है. हालांकि स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अगर स्वाति मालीवाल इस मामले में अपना बयान दर्ज कराएंगी तभी दिल्ली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर सकती है. स्वाति मालीवाल द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के CCTV भी खंगालने सीएम हाउस जा सकती है.
What's Your Reaction?