शराब दुकान पर काम करने वालों को मिलता है कम वेतन, बिकती है मिलावटी शराब
Ranchi: शराब बिक्री में लगी आउटसोर्सिंग कंपनियों की वजह से सरकार की बदनामी हो रही है. शराब बिक्री में लगे लोगों को नियुक्त लोगों को वेतन देने के लिए कंपनियां सरकार से पूरा पैसा लेती है, पर देती है आधी तनख्वाह. इसके साथ ही मिलावटी शराब की बिक्री भी की जा रही है. इस वजह […] The post शराब दुकान पर काम करने वालों को मिलता है कम वेतन, बिकती है मिलावटी शराब appeared first on lagatar.in.
Ranchi: शराब बिक्री में लगी आउटसोर्सिंग कंपनियों की वजह से सरकार की बदनामी हो रही है. शराब बिक्री में लगे लोगों को नियुक्त लोगों को वेतन देने के लिए कंपनियां सरकार से पूरा पैसा लेती है, पर देती है आधी तनख्वाह. इसके साथ ही मिलावटी शराब की बिक्री भी की जा रही है. इस वजह से सरकार की बदनामी हो रही है. इस मुद्दे को लेकर उत्पाद विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम ने उत्पाद सचिव को पीत पत्र लिखा है. उन्होंने शराब के बाजार में चल रहे अन्य दिक्कतों को लेकर भी सचिव का ध्यान खींचा है. मंत्री ने पूरे मामले पर उत्पाद विभाग के सचिव से रिपोर्ट मांगी है. पूछा है कि शराब बिक्री की व्यवस्था को कैसे पारदर्शी बनाया जाये, ताकि इसमें काम करने वाले लोगों के साथ गलत ना हो और खरीदने वालों को मिलावटी शराब ना मिले.
उल्लेखनीय है कि राज्य के तकरीबन सभी जिलों से इस तरह की रिपोर्ट आती रहती है कि शराब दुकानदार प्रिंट रेट से ज्यादा रुपये खरीददारों से वसूलते हैं. प्रति बोतल 10-20 रुपये की अधिक कीमत वसूली जाती है. बताया जाता है कि प्रिंट रेट से अधिक वसूली से मिली राशि में से ही वहां काम करने वाले लोगों को वेतन दिया जाता है. यही कारण है कि शराब दुकानों पर काम करने वाले लोग ज्यादा कीमत पर शराब खरीदते हैं.
इसे भी पढ़ें – लोग तभी स्वस्थ रहेंगे, जब स्वास्थ्य विभाग स्वस्थ रहेगा : हेमंत
The post शराब दुकान पर काम करने वालों को मिलता है कम वेतन, बिकती है मिलावटी शराब appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?