शहर में विकास कार्य में आएगी तेजी, निगम ने जारी किए नए टेंडर

Ranchi : आचार संहिता खत्म होने के बाद अब शहर के विकास कार्य में तेजी आएगी. रांची नगर निगम ने विभिन्न कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए मंगलवार को टेंडर जारी किया. टेंडर का वेबसाइट पर पब्लिकेशन 29 जून को होगा. वहीं 29 जून से 12 जुलाई शाम पांच बजे तक इसके लिए ऑनलाइन बिड किया जा […]

Jun 12, 2024 - 05:30
 0  4
शहर में विकास कार्य में आएगी तेजी, निगम ने जारी किए नए टेंडर
शहर में विकास कार्य में आएगी तेजी, निगम ने जारी किए नए टेंडर

Ranchi : आचार संहिता खत्म होने के बाद अब शहर के विकास कार्य में तेजी आएगी. रांची नगर निगम ने विभिन्न कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए मंगलवार को टेंडर जारी किया. टेंडर का वेबसाइट पर पब्लिकेशन 29 जून को होगा. वहीं 29 जून से 12 जुलाई शाम पांच बजे तक इसके लिए ऑनलाइन बिड किया जा सकता है. वहीं 13 जुलाई को बिड खोला जाएगा और सबसे कम बिड करने वाले को काम सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें – NIA जांच में खुलासा : निवेश व सोनू पंडित झारखंड समेत 4 राज्यों में जबरन वसूलते थे लेवी

इन कार्यों के लिए निकाला गया है टेंडर

काम – अप्रॉक्स वैल्यु ऑफ वर्क – काम करने की समय सीमा
1. अनंतपुर रोड नंबर पांच में आरसीसी ड्रेन के कंस्ट्रक्शन का काम – 67515               30 दिन
2. बड़ा नाला के आरसीसी स्लैब बनाने का काम – 496560- 30 दिन
3. दीपज ऑयल चौक के पास आसीसी ड्रेन बनाने का काम -595289- 45 दिन
4. खादगढ़ा, मधुकम के पास आसीसी ड्रेन बनाने का काम – 1829129- 90 दिन
5.दीपाटोली के पास पीसीसी रोड के रेनोवेशन का काम – 270701- 30 दिन
6. कडरू बस्ती के पास पीसीसी रोड का निर्माण – 664290- 60 दिन
7. अलकापुरी के पास आसीसी स्लैब का काम – 80187 – 30 दिन
8. बिटुमिनस कंक्रीट से नेपाल हाउस स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में रोड सुधाने का काम – 701732 – 60 दिन
9. रहमत कॉलोनी में आरसीसी ड्रेन बनाने का काम – 468744 – 30 दिन
10. कंस्ट्रक्शन ऑफ पीसी रोड इन रहमत कॉलोनी – 252145 – 30 दिन
11. भुईया टोली में ड्रेन का काम – 345010- 30 दिन
12. अटल क्लीनिक के पास आरसीसी ड्रेन बनाने का काम – 737944 – 60 दिन
13. वीर कुवर सिंह कॉलोनी में पीसीसी रोड बनाने का काम – 517430- 45 दिन
14. एडलहातू रोड नंबर दो में पीसीसी रोड व आरसीसी ड्रेन बनाने का काम – 2387030 – 120 दिन

इसे भी पढ़ें –झारखंड : कुरमी सांसद को मंत्री नहीं बनाये जाने पर नाराज संगठनों ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow