शुभेंदु अधिकारी ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की, बंगाल ठप कर दिया जायेगा…

NewDelhi/Kolkata : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने कोलकाता और हावड़ा में नबन्ना अभियान रैली में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वालों पर बर्बर कार्रवाई का सहारा लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा बर्बरता नहीं रोकी गयी तो पश्चिम […] The post शुभेंदु अधिकारी ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की, बंगाल ठप कर दिया जायेगा… appeared first on lagatar.in.

Aug 27, 2024 - 17:30
 0  3
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की, बंगाल ठप कर दिया जायेगा…

NewDelhi/Kolkata : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने कोलकाता और हावड़ा में नबन्ना अभियान रैली में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वालों पर बर्बर कार्रवाई का सहारा लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा बर्बरता नहीं रोकी गयी तो पश्चिम बंगाल को ठप कर दिया जायेगा.

पुलिस संतरागाछी में प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार कर रही है

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, पुलिस संतरागाछी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार कर रही है, हावड़ा ब्रिज पर छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है, कॉलेज स्ट्रीट पर उन पर लाठीचार्ज कर रही है. कृपया इस बर्बरता को तुरंत रोकें. अधिकारी ने कहा, अगर पुलिसिया दमन तुरंत नहीं रोका गया तो हम (भाजपा) कल पश्चिम बंगाल को ठप कर देंगे.

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सभी चोटें मृत्यु से पहले की हैं

कोलकाता में 9 अगस्त को सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. महिला डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जानकारी सामने आयी है कि उनके शरीर पर 14 चोटों के निशान थे. सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सभी चोटें मृत्यु से पहले की हैं.

CBI ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करे

उधर दिल्ली में भाजपा नेता गौरव भाटिया ने ममता बनर्जी को तानाशाह करार देते हुए कहा कि असली तानाशाह ममता बनर्जी हैं. कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज सच सामने आना चाहिए. जांच एजेंसी CBI को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए. भाटिया ने कहा कि सच को दबाया नहीं जा सकता.

सबसे बड़ी बात है कि ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है.

The post शुभेंदु अधिकारी ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की, बंगाल ठप कर दिया जायेगा… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow