श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बाला जी मंदिर का वार्षिकोत्सव 21 जून से, निकाली जायेगी शोभायात्रा…

 Ranchi : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बाला जी मंदिर का 17वां वार्षिकोत्सव इस बार भी धूमधाम से मनाया जायेगा. यह निर्णय रविवार को स्वामी भगवानदास सत्संग हाल में मंदिर संचालन समिति की बैठक में लिया गया. इसके सफल आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों को कार्यभार सौंपे गये. बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामअवतार नारसरिया ने […]

Jun 3, 2024 - 05:30
 0  6
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बाला जी  मंदिर का वार्षिकोत्सव 21 जून से, निकाली जायेगी शोभायात्रा…
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बाला जी मंदिर का वार्षिकोत्सव 21 जून से, निकाली जायेगी शोभायात्रा...

 Ranchi : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बाला जी मंदिर का 17वां वार्षिकोत्सव इस बार भी धूमधाम से मनाया जायेगा. यह निर्णय रविवार को स्वामी भगवानदास सत्संग हाल में मंदिर संचालन समिति की बैठक में लिया गया. इसके सफल आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों को कार्यभार सौंपे गये. बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामअवतार नारसरिया ने बताया कि 21 जून से तीन दिनी उत्सव की शुरुआत होगी. पहले दिन कलश स्थापना और यजमान संकल्प आदि अनुष्ठान होंगे.

23 जून को भगवान का कल्याणोत्सव मनाया जायेगा

दूसरे दिन शनिवार को सुबह नौ बजे से विविध अनुष्ठान आरंभ होंगे. तीन बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. भगवान श्रीदेवी और भूदेवी संग पालकी पर विराजमान हो नगर भ्रमण को निकलेंगे. अंतिम दिन 23 जून को भगवान का कल्याणोत्सव मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि समारोह में स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज खास तौर से हिस्सा लेंगे. बताया कि प्रदीप नारसरिया, मुरारी मंगल, राजेश सुल्तानिया, उदय राठौर को शोभायात्रा, अनूप अग्रवाल, कन्हैया लोहिया, सुशील लोहिया को प्रसाद, विनय धरणीधरका को भगवान के शृंगार की जिम्मेवारी दी गयी है. नारायण प्रसाद जालान, घनश्याम दास शर्मा, उदय राठौड़, अनीष अग्रवाल, रामवृक्ष साहू, कन्हैयालाल लोहिया, ओमप्रकाश केजरीवाल, सुशील लोहिया सहित अन्य बैठक में शामिल थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow