संजय झा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष बने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग
NewDelhi : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज दिल्ली में शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की. बैठक में बिहार को विशेष दर्जा या विशेष वित्तीय पैकेज देने की मांग केंद्र सरकार से की गयी. साथ ही बैठक में राज्यसभा सदस्य संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. नीतीश कुमार ने […]
NewDelhi : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज दिल्ली में शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की. बैठक में बिहार को विशेष दर्जा या विशेष वित्तीय पैकेज देने की मांग केंद्र सरकार से की गयी. साथ ही बैठक में राज्यसभा सदस्य संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जदयू नेता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकिारिणी की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, कार्यकारिणी में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये. पहला, राजनीतिक और दूसरा संगठनात्मक. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के राज्यसभा में संसदीय दल के नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया.
संजय झा ने कहा, पीएम मोदी बिहार पर हमेशा ध्यान देते हैं
कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को एक विशेष पैकेज देने के विकल्प पर भी विचार कर सकती है. कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अपनी नियुक्ति के बाद झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार पर हमेशा ध्यान देते हैं और उम्मीद है कि विशेष दर्जे या पैकेज की (राज्य की) मांग पूरी होगी.
VIDEO | Here’s what JD(U) leader Neeraj Kumar (@neerajkumarmlc) after the party’s national executive meeting in Delhi.
“Two important proposals were passed during party’s national executive meeting today. Party’s national president CM Nitish Kumar has decided to make Sanjay Jha… pic.twitter.com/MfgI366cFB
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024
VIDEO | Here’s what Sanjay Jha (@SanjayJhaBihar) said after being appointed JD(U)’s working president during party’s national executive meeting in Delhi.
“We will try to expand the party in the coming times and also to contest the 2025 Assembly elections in Bihar with all the… pic.twitter.com/lzgE21BIaO
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024
2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा
इससे पूर्व जदयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि 2025 का बिहार विस चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा. नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. भाजपा के बड़े नेता यह कह चुके हैं. जदयू ने फैसला लिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. भाजपा नेता अश्विनी चौबे के बयान के संदर्भ में केसी त्यागी ने कहा कि हम सिर्फ पीएम की बात मानते हैं, छोटे नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देते. दरअसल अश्विनी चौबे ने एक बयान दिया था कि बिहार विस चुनाव भाजपा के नेतृत्व में लड़ा जायेगा.
झारखंड विस चुनाव में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी
खबरों के अनुसार झारखंड विस चुनाव में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इस मीटिंग को लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहाकि यह एक नियमित बैठक है. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कहा कि यह हमारी अस्मिता से जुड़ा हुआ है. हम चाहे एनडीए में रहे हैं या बाहर रहे हैं. इसकी मांग हमेशा की है.
What's Your Reaction?