संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्री पर हमला बोला, कहा-बदलापुर की घटना पर क्यों चुप हैं…

बदलापुर की घटना पर क्यों चुप हैं महाराष्ट्र के सीएम और गृह मंत्री : संजय राउत Mumbai :  शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बदलापुर यौन शोषण मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बदलापुर की घटना पर विपक्ष तो बात कर रहा है, लेकिन […] The post संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्री पर हमला बोला, कहा-बदलापुर की घटना पर क्यों चुप हैं… appeared first on lagatar.in.

Sep 4, 2024 - 17:30
 0  2
संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्री पर हमला बोला, कहा-बदलापुर की घटना पर क्यों चुप हैं…

बदलापुर की घटना पर क्यों चुप हैं महाराष्ट्र के सीएम और गृह मंत्री : संजय राउत

Mumbai :  शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बदलापुर यौन शोषण मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बदलापुर की घटना पर विपक्ष तो बात कर रहा है, लेकिन सीएम एकनाथ शिंदे और अमित शाह इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. संजय राउत ने कहा कि बदलापुर के जिस स्कूल में यह घटना हुई है, उस संस्था के प्रमुख भी इन्हीं के हैं. एक कोतवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने सवालिये लहजे में कहा कि स्कूल से सीसीटीवी फुटेज किसने गायब किया? यह उस संस्था के प्रधान ने ही किया होगा, है न? आगे कहा कि क्या सिर्फ एक सिपाही को बचाने के लिए या इसके पीछे कोई और रहस्य है? सरकार क्या कर रही है? आपको इसकी जांच करनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल के आंदोलन को राउत ने राजनीतिक करार दिया

संजय राउत ने कहा कि बदलापुर की घटना के बाद पूरा महाराष्ट्र सड़कों पर उतरा था, लेकिन कोर्ट के माध्यम से उस आंदोलन पर रोक लगायी गयी. सरकार ने क्या किया? अक्षय शिंदे एक आरोपी है, उसको पकड़ा तो है मगर जिस संस्था में यह घटना हुई है वहां सीसीटीवी फुटेज गायब है. इसका मतलब साफ है कि उन्होंने अपराधियों का बचाव किया. संजय राउत ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता के खिलाफ हुए आंदोलन को पूरी तरह से राजनीतिक करार दिया. उन्होंने कहा कि ममता दीदी के खिलाफ भाजपा के आंदोलन के बाद पुलिस एक्शन में आयी और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार किया. वहां की सरकार ने आरोपी को सजा दिलाने के लिए कानून भी बना दिया है. लेकिन भाजपा के आंदोलन के कारण पश्चिम बंगाल में 15 दिनों तक कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी. उन्होंने कहा कि वहां जो हिंसा हुई, उसका जिम्मेदार कौन है.

The post संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्री पर हमला बोला, कहा-बदलापुर की घटना पर क्यों चुप हैं… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow