संभल के चंदौसी में विशालकाय रानी की बावड़ी मिली, राजस्व विभाग कर रहा इलाके की खुदाई…
Locknow : यूपी के संभल स्थित कल्कि मंदिर सर्वे के कीरण अभी चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच चंदौसी से भी एक बड़ी खबर आ गयी. खबर यह है कि चंदौसी में शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा की जा रही एक जमीन की खुदाई में विशालकाय बावड़ी मिली है. चंदौसी के बारे में बता […]
Locknow : यूपी के संभल स्थित कल्कि मंदिर सर्वे के कीरण अभी चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच चंदौसी से भी एक बड़ी खबर आ गयी. खबर यह है कि चंदौसी में शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा की जा रही एक जमीन की खुदाई में विशालकाय बावड़ी मिली है. चंदौसी के बारे में बता दें कि इसका लक्ष्मण गंज क्षेत्र 1857 से पहले हिंदू बाहुल्य था. यहां सैनी समाज के लोग बसते थे. लेकिन अब यहां मुस्लिम आबादी की बहुलता है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal DM Dr Rajender Pensiya says, “… This matter was brought to our notice yesterday during the public hearing. The Nagar Palika team is removing the topsoil. At present only 210 square meters are outside and the rest is occupied. Action will be taken… https://t.co/e0SPGE3eKL pic.twitter.com/KFxYUheHZ3
— ANI (@ANI) December 22, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh | Excavation work begins at an age-old Baori located in the Chandausi area of Sambhal pic.twitter.com/tEb7TEvFWc
— ANI (@ANI) December 22, 2024
आश्चर्यजनक रूप से जमीन से प्राचीन भवन के अवशेष मिलने शुरू हो गये
जान लें कि संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिलने के बाद डीएम को एक शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें लक्ष्मण गंज में एक बिलारी की रानी की बावड़ी होने की बात कही गयी थी.
शिकायती पत्र मिलने के बाद डीएम ने जांच के आदेश जारी किये थे. कल शनिवार को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह इलाके के नक्शे के साथ वहां पहुंच गये थे.. बाबड़ी बस्ती के बीचों बीच एक इलाके की खुदाई शुरू की गयी, तो आश्चर्यजनक रूप से जमीन से प्राचीन भवन के अवशेष मिलने शुरू हो गये.
अभिलेखों में बावड़ी का कुआं और तालाब दर्ज है
नायब तहसीलदार ने जो जानकारी दी, उसके अनुसार खुदाई के क्रम में दो मंजिला इमारत नजर आयी. बताया कि अभिलेखों में बावड़ी का कुआं और तालाब दर्ज है. यहां सुरंग होने की बात दर्ज है. अधिकारी के इनुसार बावड़ी काफी विशालकाय है, जो कालांतर मिट्टी के ढेर में दब गयी थी. मिट्टी हटाकर नक्शे के आधार पर जांच की जा रही है.
एएसआई ने कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया
उधर संभल के कल्कि मंदिर की बात करें तो भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम यहां शनिवार को पहुंची थी. ASI ने पांच अलग-अलग स्थानों का सर्वे किया था. इनमें 19 कुएं और 5 तीर्थ शामिल थे. खबर है कि एएसआई ने कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया. जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी के साथ जाकर मंदिर के अंदर काभी सर्वे किया गया. मंदिर के अंदर बने हुए गुंबद की भी तस्वीर ली गयी. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए यह सर्वे गुपचुप तरीके से कराया था.
What's Your Reaction?