संभल के चंदौसी में विशालकाय रानी की बावड़ी मिली, राजस्व विभाग कर रहा इलाके की खुदाई…

Locknow : यूपी के संभल स्थित कल्कि मंदिर सर्वे के कीरण अभी चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच चंदौसी से भी एक बड़ी खबर आ गयी. खबर यह है कि चंदौसी में शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा की जा रही एक जमीन की खुदाई में विशालकाय बावड़ी मिली है. चंदौसी के बारे में बता […]

Dec 22, 2024 - 17:30
 0  1
संभल के चंदौसी में विशालकाय रानी की बावड़ी मिली, राजस्व विभाग कर रहा इलाके की खुदाई…

Locknow : यूपी के संभल स्थित कल्कि मंदिर सर्वे के कीरण अभी चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच चंदौसी से भी एक बड़ी खबर आ गयी. खबर यह है कि चंदौसी में शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा की जा रही एक जमीन की खुदाई में विशालकाय बावड़ी मिली है. चंदौसी के बारे में बता दें कि इसका लक्ष्मण गंज क्षेत्र 1857 से पहले हिंदू बाहुल्य था. यहां सैनी समाज के लोग बसते थे. लेकिन अब यहां मुस्लिम आबादी की बहुलता है.

आश्चर्यजनक रूप से जमीन से प्राचीन भवन के अवशेष मिलने शुरू हो गये

जान लें कि संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिलने के बाद डीएम को एक शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें लक्ष्मण गंज में एक बिलारी की रानी की बावड़ी होने की बात कही गयी थी.
शिकायती पत्र मिलने के बाद डीएम ने जांच के आदेश जारी किये थे. कल शनिवार को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह इलाके के नक्शे के साथ वहां पहुंच गये थे.. बाबड़ी बस्ती के बीचों बीच एक इलाके की खुदाई शुरू की गयी, तो आश्चर्यजनक रूप से जमीन से प्राचीन भवन के अवशेष मिलने शुरू हो गये.

अभिलेखों में बावड़ी का कुआं और तालाब दर्ज है

नायब तहसीलदार ने जो जानकारी दी, उसके अनुसार खुदाई के क्रम में दो मंजिला इमारत नजर आयी. बताया कि अभिलेखों में बावड़ी का कुआं और तालाब दर्ज है. यहां सुरंग होने की बात दर्ज है. अधिकारी के इनुसार बावड़ी काफी विशालकाय है, जो कालांतर मिट्टी के ढेर में दब गयी थी. मिट्टी हटाकर नक्शे के आधार पर जांच की जा रही है.

एएसआई ने कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया

उधर संभल के कल्कि मंदिर की बात करें तो भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम यहां शनिवार को पहुंची थी. ASI ने पांच अलग-अलग स्थानों का सर्वे किया था. इनमें 19 कुएं और 5 तीर्थ शामिल थे. खबर है कि एएसआई ने कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया. जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी के साथ जाकर मंदिर के अंदर काभी सर्वे किया गया. मंदिर के अंदर बने हुए गुंबद की भी तस्वीर ली गयी. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए यह सर्वे गुपचुप तरीके से कराया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow