सपा विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, लुटेरे आये, मंदिरों को लूट कर ले गये, भगवान श्राप दे देते, ताकि वे भस्म हो जाते…
Lucknow : समाजवादी पार्टी के नेता विवादास्पद बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने मंदिरों पर विवादित टिप्पणी कर दी. इंद्रजीत सरोज ने अपने पुराने […]

Lucknow : समाजवादी पार्टी के नेता विवादास्पद बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने मंदिरों पर विवादित टिप्पणी कर दी.
इंद्रजीत सरोज ने अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए एक नया विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि इतिहास में हम देखते हैं कि लुटेरे आये और मंदिरों को लूट कर ले गये. कहा कि भगवान उस समय श्राप दे देते ताकि मुसलमान भस्म हो जाते.
VIDEO | Prayagraj, Uttar Pradesh: Samajwadi Party leader Indrajeet Saroj says, “There is no law and order in Uttar Pradesh. We are witnessing injustice and atrocity on a large scale. You have seen it… whether it is the issue of Ramjilal Suman… no action was taken against… pic.twitter.com/g53DEdAuGb
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2025
VIDEO | Reacting to SP leader Indrajit Saroj’s ‘if temples had the powers, Ghaznavi, Ghori would not have invaded’ remark, BJP leader Ajay Alok (@alok_ajay) says, “If Indrajit Suman has so much love for invaders and happiness for loot at temples, then why is he doing politics in… pic.twitter.com/9TtLn2hHQe
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2025
तंज कसते हुए कहा कि उस समय देवी देवता क्या कर रहे थे? . देवी देवता ताकतवर नहीं थे. कुछ न कुछ तो कमी है हमारे देवी देवताओं में. साथ ही कहा कि हमारे भगवान आंबेडकर है.
इससे पूर्व इंद्रजीत सरोज ने बयान दिया था कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आ पाते. उन्होंने सत्ता की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा.
असली ताकत सत्ता के मंदिर में है. बाबा अपना मंदिर छोड़ कर सत्ता के मंदिर में विराजमान हैं. हेलिकॉप्टर पर चलने का काम करते हैं. उनका इशारा योगी आदित्य नाथ की ओर था.
इंद्रजीत सरोज ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आंबेडकर जयंती कार्यक्रम मे कहा था कि राम का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, जय भीम का नारा लगाइए तो आगे बढेंगे.
खुद को जय भीम का सच्चा अनुयायी करार देते हुए कहा था कि इस नारे (जय भीम) की बदौलत वे पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बने.
इंद्रजीत सरोज यही नहीं रुके. रामचरित मानस के रचयिता तुलसीदास पर भी विवादित टिप्पणी कर दी. कहा कि तुलसीदास ने लिखा कि अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख जाये तो वो सांप के दूध पीने जैसा होता है.
कहा कि तुलसीदास ने हमारे लिए बहुत कुछ लिखा है, लेकिन अकबर के समय मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा. उनकी हिम्मत नहीं थी. इसी बयान के बाद विधायक न श्राप वाला बयान दे दिया.
बता दें कि इससे पूर्व सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को कथित तौर पर गद्दार बताया था. कहा था कि राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था.
सपा नेता इंद्रजीत सरोज के अगर मंदिरों में ताकत होती तो गजनवी, गोरी आक्रमण नहीं करते’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि अगर इंद्रजीत सुमन को आक्रमणकारियों से इतना प्यार है और मंदिरों की लूट से इतनी खुशी है तो वह भारत में राजनीति क्यों कर रहे हैं,
उन्हें गजनवी और गोरी के देश में चले जाना चाहिए, उन्हें बहुत जल्द अपनी औकात पता चल जायेगी. हिंदू धर्म में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने ही धर्म को कमजोर करने का काम करते रहते हैं, लोगों को अब ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : रॉबर्ट वाड्रा को ED का दूसरा समन, पूछताछ के लिए पहुंचे ऑफिस, कहा- यह राजनीति से प्रेरित बदला है
What's Your Reaction?






