सरायकेला : एसएसबी के शिविर में 150 पशुओं का हुआ मुफ्त इलाज

Chandil : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 26वीं बटालियन की ओर से बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिले की मातकमडीह पंचायत के रायडीह में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा शिविर लगाया गया. के कमांडेंट राजीव भट्ट के निर्देश पर सहायक कमांडेंट श्यामल विश्वास के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में जुरगु, मातकमडीह, पलगाम समेत आसपास के अन्य […]

Mar 13, 2025 - 05:30
 0  1
सरायकेला : एसएसबी के शिविर में 150 पशुओं का हुआ मुफ्त इलाज

Chandil : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 26वीं बटालियन की ओर से बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिले की मातकमडीह पंचायत के रायडीह में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा शिविर लगाया गया. के कमांडेंट राजीव भट्ट के निर्देश पर सहायक कमांडेंट श्यामल विश्वास के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में जुरगु, मातकमडीह, पलगाम समेत आसपास के अन्य गांवों के करीब 150 पशुओं की नि:शुल्क जांच की गई. पशु चिकित्सा पदाधिकारी विष्णु शरण महतो ने पशुओं का इलाज किया.

मवेशियों के बेहतर स्वास्थ के लिए पशु पालकों को जरूरी दवाएं भी दी गईं. शिविर में उप निरीक्षक गणेश चंद्र, पशु चिकित्सक संजय करमाली, मुख्य आरक्षी कुमार राहुल, ग्राम प्रधान, एसएसबी के जवान व बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पारसनाथ में संथाल आदिवसियों का महाजुटान, गूंजा मरांगबुरु बचाओ का नारा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow