सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा स्थायी करे हेमंत सरकारः अमर बाउरी
Ranchi : वर्ष 2020 एवं 2021 में सहायक पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार ने मौखिक व लिखित रूप से सरकार ने वादा किया था कि सभी सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी कर दिया जाएगा. आज तक किसी की सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी नहीं किया गया. इसके खिलाफ सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों ने रांची के मोरहाबादी […]
Ranchi : वर्ष 2020 एवं 2021 में सहायक पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार ने मौखिक व लिखित रूप से सरकार ने वादा किया था कि सभी सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी कर दिया जाएगा. आज तक किसी की सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी नहीं किया गया. इसके खिलाफ सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों ने रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास एवं धरना दिया. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, रांची विधायक सीपी सिंह, राजमहल विधायक अनंत ओझा, कांके विधायक समरी लाल व गोड्डा विधायक अमित मंडल ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को विस्तार से जाना. अमर बाउरी ने कहा, हेमंत सरकार सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा स्थायी करे.
दिया भरोसा, बीजेपी की सरकार आने पर होगी सकारात्मक कार्रवाई
करीब आधे घंटे चली इस मुलाकात में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सभी सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वस्त किया कि आने वाले चुनाव के बाद यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो इस मामले पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मी को सरकार ने ही नियोजित किया था और सरकार ही अब उन्हें स्थायी नहीं कर रही है. झूठे वादे कर सहायक पुलिसकर्मियों को ठग कर सत्ता में आयी राज्य सरकार अब उनकी सुध तक नहीं ले रही है. सरकार ने सिर्फ सोशल मीडिया पर आश्वासन देकर और सहायक पुलिसकर्मियों को ठग कर सत्ता हासिल करने का काम किया. आने वाले सत्र में इन सभी मुद्दों को सदन के भीतर प्रमुखता से रखा जाएगा.
What's Your Reaction?