साहिबगंज : झामुमो व कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई- विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के सीएम ने बरहेट की चुनावी सभा में गठबंधन सरकार पर जमकर साधा निशाना Sahibganj : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को बरहेट में थे. यहां उन्होंने राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. झारखंड की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाने […]

May 30, 2024 - 05:30
 0  5
साहिबगंज : झामुमो व कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई- विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के सीएम ने बरहेट की चुनावी सभा में गठबंधन सरकार पर जमकर साधा निशाना

Sahibganj : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को बरहेट में थे. यहां उन्होंने राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. झारखंड की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाने साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ व झारखंड एक तरह से जुड़वां भाई हैं. दोनों राज्यों का गठन एक ही दिन हुआ है. दोनों प्रदेश खनिज संपदा व वनों से परिपूर्ण हैं. लेकिन विकास के मामले में झारखंड छत्तीसगढ़ से काफी पीछे छूट गया. इसके पीछे का कारण झामुमो और कांग्रेस हैं. दोनों पार्टियां चोर-चोर मौसेरे भाई हैं, जिन्होंने झारखंड के विकास का पहिया पंचर कर रखा है. जन, जंगल, जमीन व आदिवासी संस्कृति को बचाने के नाम पर इन्होंने यहां लूट मचा रखी है. यही वजह है कि एक का मुख्यमंत्री (अब पूर्व सीएम), तो दूसरे का मंत्री जेल में है. दोनों दलों के नेता एक साजिश के तहत भाजपा को आदिवासी विरोधी बताकर जनता को डराते हैं. यदि पीएम मोदी आरक्षण व आदिवासी विरोधी होते, तो आज एक आदिवासी छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री नहीं बनता. देश के सर्वोच्च पद (राष्ट्रपति) पर भी एक आदिवासी महिला हैं.

उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी को जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

यह भी पढ़ें : गर्मी को देखते हुए संथाल परगना में मतदान के दौरान रहेगी विशेष व्यवस्था : के रवि कुमार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow