साहिबगंज : झारखंड में इंडिया गठबंधन की सुनामी चल रही- इमरान प्रतापगढ़ी
राजमहल से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में बरहेट में सभा को किया संबोधित Sahibganj : राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे झारखंड में इंडिया गठबंधन की सुनामी चल रही है. जनता का झुकाव गठबंधन की ओर है. वह गुरुवार को राजमहल से झामुमो […]
राजमहल से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में बरहेट में सभा को किया संबोधित
Sahibganj : राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे झारखंड में इंडिया गठबंधन की सुनामी चल रही है. जनता का झुकाव गठबंधन की ओर है. वह गुरुवार को राजमहल से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में बरहेट के बरहागढ़ी मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि पीएम मोदी व भाजपा की असलियत अब सभी को मालूम चल गया है. केंद्र सरकार की तानाशाही अब नहीं चलने वाली है. भाजपा ने एक साजिश के तहत चुनाव से ठीक पहले आदिवासी समाज के गौरव पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजवा दिया. झारखंड की जनता इसे भलीभांति समझ रही है. उन्होंने लोगों से एक जून को विजय हांसदा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित इंडिया गठबंधन के घटक दलों के अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : जिनकी पार्टी में देश आजाद 2014 में कहने वाले हों, उनके पीएम से क्या उम्मीद करें : सुप्रियो
What's Your Reaction?