साहिबगंज : डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर में सभी तैयारियां दुरुस्त रखें- डीसी

Sahibganj : साहिबगंज के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने शनिवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पुलिस लाइन में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित रिसिविंग सेंटर में सभी तैयारियों दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डिस्पैच सेंटर […] The post साहिबगंज : डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर में सभी तैयारियां दुरुस्त रखें- डीसी appeared first on lagatar.in.

Nov 9, 2024 - 17:30
 0  1
साहिबगंज : डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर में सभी तैयारियां दुरुस्त रखें- डीसी

Sahibganj : साहिबगंज के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने शनिवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पुलिस लाइन में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित रिसिविंग सेंटर में सभी तैयारियों दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने और उनके सहयोग व सुविधा के लिए हेल्पडेस्क, मेडिकल टीम, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम-वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग व निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने मतदान कर्मियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि मतदान कर्मियों के डिस्पैच से पहले सभी तैयारियां कर लें, ताकि पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

उन्होंने डिस्पैच सेंटर के कार्यों को सरल बनाने के लिए सभी काउंटरों  पर टेबल लगाने का निर्देश दिया, ताकि मतदान कर्मियों को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. बैठक में डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सतीश चंद्रा,  राजमहल एसडीओ कपिल कुमार,  बोरियो के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, बरहेट के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, सभी बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव :  दो लाख से भी अधिक पोस्टल बैलेट से वोट पड़ने का अनुमान

The post साहिबगंज : डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर में सभी तैयारियां दुरुस्त रखें- डीसी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow