साहिबगंज में हाइवा की चपेट में आकर जेसीबी चालक की मौत समेत संथाल की 2 खबरें  

Sahibganj : जिले के मंडरो प्रखंड के इसीपुर थाना क्षेत्र के कीर्तनिया में अवैध डिपो में कार्यरत जेसीबी चालक कन्हैया कुमार उर्फ कृष्णा चौधरी की सोमवार को हाइवा की चपेट में आकर मौत हो गई. वह महादेववरन पंचायत के मिर्ज़ाचौकी पासीटोला रहने वाला था. बताया गया कि कन्हैया कुमार तड़के करीब 4.30 बजे डिपो पहुंचा […]

May 28, 2024 - 05:30
 0  6
साहिबगंज में हाइवा की चपेट में आकर जेसीबी चालक की मौत समेत संथाल की 2 खबरें  

Sahibganj : जिले के मंडरो प्रखंड के इसीपुर थाना क्षेत्र के कीर्तनिया में अवैध डिपो में कार्यरत जेसीबी चालक कन्हैया कुमार उर्फ कृष्णा चौधरी की सोमवार को हाइवा की चपेट में आकर मौत हो गई. वह महादेववरन पंचायत के मिर्ज़ाचौकी पासीटोला रहने वाला था. बताया गया कि कन्हैया कुमार तड़के करीब 4.30 बजे डिपो पहुंचा था. इसी वह हाइवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत सदर अस्पताल साहिबगंज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. कन्हैया की शादी 4 साल साल पहले ही हुई थी. उसे दो साल की एक बेटी व पांच माह का एक बेटा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

गोड्डा में पिकअप वैन से 230 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

Godda : गोड्डा मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने परसपानी मोड़ के पास से सोमवार को एक पिकअप वैन से 230 बोलत अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसपानी मोड़ से आगे कॉलेज के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू दी. तभी पिकअप वैन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने लगा. पुलिस ने वैन का पीछा किया, यह देख चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उस पर प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर रखी अंग्रेजी शराब की 230 बोतलें बरामद की गईं. मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार समेत कोर्ट की 3 खबरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow