साहिबगंज : राजमहल मनिकचाक फेरीघाट गंगा में बहा
Sahibganj : झारखंड व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाला राजमहल मनिकचाक फेरीघाट गंगा में तेज कटाव के कारण सोमवार की रात नदी में समा गया. रात लगभग एक बजे अचानक गंगा के कटाव की चपेट में आने से घाट के किनारे बने होटल, चाय-पान दुकान सभी गंगा में बह गए. देर रात होने के कारण […] The post साहिबगंज : राजमहल मनिकचाक फेरीघाट गंगा में बहा appeared first on lagatar.in.
Sahibganj : झारखंड व पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाला राजमहल मनिकचाक फेरीघाट गंगा में तेज कटाव के कारण सोमवार की रात नदी में समा गया. रात लगभग एक बजे अचानक गंगा के कटाव की चपेट में आने से घाट के किनारे बने होटल, चाय-पान दुकान सभी गंगा में बह गए. देर रात होने के कारण दुकान पर कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि दुकान का सारा समान गंगा की गोद में समा गया. घटनास्थल पर निगरानी करने पहुंची पुलिस की टीम ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद दुकानदार व ग्रामीण कटाव क्षेत्र में पहुंचकर बाकी सामान हटाने में जुट गए. ग्रामीणों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से नदी में कटाव नहीं हो रहा था और पानी बढ़ने का अंदेशा भी नहीं था. सब कुछ सामान्य था, फिर अचानक कटाव शुरू हो गया.इससे लोगों में दहशत है। हालांकि बंगाल पुलिस अलर्ट है और लोगों को नुक्सान ना पहुंचे इसके लिए काम कर रही है. गंगा में फिलहाल फेरीसेवी चालू है.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : पुलिस अधिकारी ने शिवानीपुर इंटरस्टेट चेकनाका का किया निरीक्षण
The post साहिबगंज : राजमहल मनिकचाक फेरीघाट गंगा में बहा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?