सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

Simdega: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जलडेगा प्रखंड में थाना परिसीमन से संबंधित मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि ओड़गा पंचायत के सारुबहार आदि गांव जलडेगा थाना से जुड़ा हुआ है, जबकि सारुबहार ओड़गा थाना के नजदीक है. ठीक […]

Jul 17, 2024 - 05:30
 0  3
सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

Simdega: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जलडेगा प्रखंड में थाना परिसीमन से संबंधित मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि ओड़गा पंचायत के सारुबहार आदि गांव जलडेगा थाना से जुड़ा हुआ है, जबकि सारुबहार ओड़गा थाना के नजदीक है. ठीक इसके विपरित केलुगा मयमडेगा ओड़गा थाना से जुड़ा हुआ है, जबकि जलडेगा थाना इसके लिए नजदीक है. अगर देखा जाए तो दोनों एरिया के लोगों को वर्तमान थाना की दूरी 15 से 20 किलोमीटर पड़ता है. अगर दोनों के परिसीमन अपने-अपने नजदीकी थाना में कर दिया जाता है तो बहुत अधिक तो 4 से 5 किलोमीटर हो जाएगा. इसलिए इसे नजदीकी थाना में सम्मिलित किया जाना चाहिए. इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम इसका रिपोर्ट अपने वरीय अधिकारी को भेज देंगे. पर यह सुनिश्चित हो कि परबा पंचायत के लोग किस क्षेत्र में रहना पसंद करेंगे. उसकी जानकारी हमें दें, जिससे परबा पंचायत वाले ओड़गा में रहना चाहेंगे तो वैसा ही रिपोर्ट किया जायेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, जमीर अहमद, जमीर हसन,अमर तोपनो, जोसेफ लुगुन, फिलमोन लुगुन, सुदर्शन लुगुन,जाॅर्ज जेवियर तोपनो,खीरिस्तोफर तोपनो,रायमोन लुगुन मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें –  युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : बाबूलाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow