सिमडेगा : दो दिन पहले शादी समारोह से लापता बच्चे का शव सेप्टिक टैंक से बरामद

Simdega :  दो दिन पहले शादी समारोह से लापता साढ़े चार के  बच्चे का शव गुरुवार को सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खिजरी गांव निवासी अजय रजक का बेटे सुशांत के रूप में हुई है. बच्चे के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. यह जानकारी के मिलते ही परिवार […]

Feb 21, 2025 - 17:30
 0  1
सिमडेगा : दो दिन पहले शादी समारोह से लापता बच्चे का शव सेप्टिक टैंक से बरामद

Simdega :  दो दिन पहले शादी समारोह से लापता साढ़े चार के  बच्चे का शव गुरुवार को सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खिजरी गांव निवासी अजय रजक का बेटे सुशांत के रूप में हुई है. बच्चे के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. यह जानकारी के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया है. इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वह हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बच्चे के पिता या परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश थी.

शादी समारोह से अचानक गायब हो गया था बच्चा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजय रजक 18 फरवरी को अपने परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने गये थे, जहां से अचानक उनका बेटा सुशांत लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद, 19 फरवरी को अजय ने सदर थाना में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि खिजरी गांव के सेप्टिक टैंक में एक बच्चे का शव मिला है. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया. तो पाया कि वह सुशांत का शव है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow