सिमडेगा: मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एग्जीबिशन
Simdega: जिले के प्रतिष्ठित मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के एएनएम प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तथा जीएनएम की छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनी के माध्यम से लंग्स, फोटोथेरेपी, ह्यूमन स्किन, डाईलेसिस, सोलर एनर्जी एवं रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, वाटर प्यूरीफिकेशन, महिला प्रजनन तंत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा को […] The post सिमडेगा: मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एग्जीबिशन appeared first on lagatar.in.
Simdega: जिले के प्रतिष्ठित मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के एएनएम प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तथा जीएनएम की छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनी के माध्यम से लंग्स, फोटोथेरेपी, ह्यूमन स्किन, डाईलेसिस, सोलर एनर्जी एवं रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, वाटर प्यूरीफिकेशन, महिला प्रजनन तंत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्टॉल लगाए गए.
संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ों की संख्या में छात्र,छात्रा इस नर्सिंग प्रदर्शनी को देखने तथा सीखने के लिए पहुंचे. जिससे लोगों में उचित स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया. नर्सिंग एक्जीबिशन के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. वाटर प्यूरीफिकेशन को प्रथम, फोटोथेरेपी को द्वितीय तथा डाईलेसिस को तीसरा स्थान मिला, मुख्य अतिथि के हाथों ट्रॉफी वितरित किया गया जिसके बाद सभी ग्रुप को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सांत्वना पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी वितरित किया गया.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया, शिंदे सरकार पर निशाना साधा
The post सिमडेगा: मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एग्जीबिशन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?