सीसीएल में सम्मान-सह-विदाई समारोह,  सेवानिवृत्त 7 महाप्रबंधकों सहित 81 कर्मचारियों को दी गयी विदाई

 Ranchi :  सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए 7 महाप्रबंधकों सहित 81 कर्मचारियों के लिए आज शुक्रवार को सम्मान-सह-विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त होने वालों में  (खनन)भूगर्व विभाग कर्मियों महेंद्र कुमार पंजाबी, महाप्रबंधक (वित्त) अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (ई एंड एम) सुनील कुमार, सीएमओ मुख्यालय डिस्पेंसरी डॉ अरबिंद कुमार, मुख्य […]

Jun 1, 2024 - 05:30
 0  3
सीसीएल में सम्मान-सह-विदाई समारोह,  सेवानिवृत्त 7 महाप्रबंधकों सहित 81 कर्मचारियों को दी गयी विदाई
सीसीएल में सम्मान-सह-विदाई समारोह,  सेवानिवृत्त 7 महाप्रबंधकों सहित 81 कर्मचारियों को दी गयी विदाई

 Ranchi :  सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए 7 महाप्रबंधकों सहित 81 कर्मचारियों के लिए आज शुक्रवार को सम्मान-सह-विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त होने वालों में  (खनन)भूगर्व विभाग कर्मियों महेंद्र कुमार पंजाबी, महाप्रबंधक (वित्त) अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (ई एंड एम) सुनील कुमार, सीएमओ मुख्यालय डिस्पेंसरी डॉ अरबिंद कुमार, मुख्य भंडारपाल संजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक मेडिकल विभाग सौमेन रॉय, एवं मैट्रन-ए-1 मनोज कुमार सहित अन्य कर्मियों को सीसीएल की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी. सीसीएल से कुल 81 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए हैं जिसमें 8 अधिकारी एवं 73 गैर-अधिकारी शामिल हैं.

सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) सतीश कुमार झा और सीवीओ पंकज कुमार ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सर्विस सर्टिफिकेट आदि प्रदान कर सम्मानित किया.

आप सभी का समर्पित भावना के कारण ही कंपनी का विकास हुआ है.  

पवन कुमार मिश्रा ने में कहा कि आप सभी का समर्पित भावना के कारण ही कंपनी का विकास हुआ है.  कंपनी का भविष्य सकारात्मक है. कहा कि आप सभी के लिए आज एक यादगार दिन है. कंपनी से जब भी आपको कोई जरूरत पड़े तो कंपनी एवं मैनेजमेंट आपके साथ होंगे. निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने शुभेच्छा प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने स्वास्थ्य एवं वित्तीय अनुशासन पर विशेष ध्यान दें जिससे कि आप दूसरों पर निर्भर न रहें.  उन्होंने कहा कि वर्षों से आपका समर्पण, कड़ी मेहनत और कंपनी के प्रति समर्पित भावना से कंपनी को लाभ मिला है. इस कारण सीसीएल अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है.

wpse_comments_template]

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow