पिछले चुनाव के बाद क्षेत्र में कभी नजर नहीं आईं झरिया विधायक : रागिनी सिंह
Jharia : झरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने बुधवार को जयरामपुर, जीनागोरा, भैंस मोड़, आटा चक्की आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान महिलाओं ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया. जयरामपुर सेठ कोठी में मासस नेत्री पार्वती देवी कई महिलाओं के साथ रागिनी सिंह के समक्ष भाजपा में शामिल हुईं. रागिनी […] The post पिछले चुनाव के बाद क्षेत्र में कभी नजर नहीं आईं झरिया विधायक : रागिनी सिंह appeared first on lagatar.in.
Jharia : झरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने बुधवार को जयरामपुर, जीनागोरा, भैंस मोड़, आटा चक्की आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान महिलाओं ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया. जयरामपुर सेठ कोठी में मासस नेत्री पार्वती देवी कई महिलाओं के साथ रागिनी सिंह के समक्ष भाजपा में शामिल हुईं. रागिनी सिंह ने सभी को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है. झूठे वादे कर भोली-भाली जनता को सिर्फ छला गया. वह जहां भी जा रही हैं, वहां के लोग यही कह रहे हैं कि झरिया की विधायक चुनाव जीतने के बाद कभी नजर नहीं आईं. पिछले चुनाव के समय जो दिखीं, फिर कभी नजर नहीं आई हैं. क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रागिनी सिंह केंद्र की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार बताया. कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर व चूल्हा देकर पीएम मोदी ने प्रदूषण से मुक्त कराया. प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खाद, बीज के लिए साल 6 हजार रुपया देकर राहत दे रहे हैं. आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज, जनवितरण दुकान के तहत मिलने वाली राशन हो या प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी दर्जनों योजनाएं आम लोगों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार चलायी जा रही हैं. जिसका लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना भाजपा का लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें : रामगढ़: सत्ताधारी दल के नेता के संरक्षण में चल रहा है अवैध कोयला कारोबार
The post पिछले चुनाव के बाद क्षेत्र में कभी नजर नहीं आईं झरिया विधायक : रागिनी सिंह appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?