रामगढ़: सत्ताधारी दल के नेता के संरक्षण में चल रहा है अवैध कोयला कारोबार

Durvej Alam Ramgarh: चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही क्षेत्र में कोयला तस्करी ने रफ्तार पकड़ ली है. एक ओर जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. वहीं कोयला तस्कर इसका भरपूर लाभ लेने में जुटे हैं. मांडू थाना क्षेत्र में कोयला की तस्करी सेटिंग गेटिंग के तहत […] The post रामगढ़: सत्ताधारी दल के नेता के संरक्षण में चल रहा है अवैध कोयला कारोबार appeared first on lagatar.in.

Oct 24, 2024 - 05:30
 0  1
रामगढ़: सत्ताधारी दल के नेता के संरक्षण में चल रहा है अवैध कोयला कारोबार

Durvej Alam

Ramgarh: चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही क्षेत्र में कोयला तस्करी ने रफ्तार पकड़ ली है. एक ओर जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. वहीं कोयला तस्कर इसका भरपूर लाभ लेने में जुटे हैं. मांडू थाना क्षेत्र में कोयला की तस्करी सेटिंग गेटिंग के तहत जोर-शोर से जारी है. इस कारोबार को सत्ताधारी दलों के बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है, जिससे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के बजाय साथ चलने में ही प्रशासन अपनी बेहतरी मान रहा है. सूत्रों की मानें तो मांडू थाना क्षेत्र में सत्ताधारी दल के एक सफेदपोश द्वारा अवैध कारोबार को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है. नेताजी को इस कारोबार का अनुभव कई वर्षो से प्राप्त है. फलस्वरूप नेता जी आसानी व सहजता के साथ इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं.

नेताजी अपने शागिर्दों से क्षेत्र के जोड़ाकरम स्थित सॉफ्ट कोक प्लांट की आड़ में सीसीएल व वनक्षेत्र से रंगमंटिया, कड़रुडूबा, पुंडी, हेसागढ़ा, जोड़ाकरम, नोनियाड़ा व फागू टोला में अवैध कोयला खनन करवा उक्त प्लांट में गिरवा रहे हैं. क्षेत्र की सभी बंद अवैध कोयला खदानें काफी खतरनाक व जानलेवा हैं, क्योंकि कई दशकों से इन बंद अवैध कोयला खदानों से खनन कमोबेश बदस्तूर जारी है. लेकिन नेताजी के फरमान के बाद पेट की आग की ख़ातिर मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर जानलेवा सुरंग से अवैध उत्खनन कर कोयला नेताजी के प्लांट में पहुंचाने को विवश हैं. वहीं मांडू क्षेत्र में दशकों-दशक से मशहूर पुलिस-प्रशासन अपने पूर्व के क्रियाकलापों के अनुभव के साथ इन कोयला तस्करों के साथ ताल में ताल मिला रही है. क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार यूं ही बदस्तूर जारी रहा तो आसन्न विधानसभा चुनाव के प्रभावित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन

The post रामगढ़: सत्ताधारी दल के नेता के संरक्षण में चल रहा है अवैध कोयला कारोबार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow