स्टार प्रचारक जलेश्वर अपने बूथ-गांव से नहीं दिला सके मथुरा को वोट,तीसरे नंबर पर रहे
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के बूथ में भी पिछड़ गए मथुरा महतो Ram Kumar Pandey Katras : गिरिडीह लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की हार के बाद कांग्रेस, झामुमो सहित अन्य सहयोगी दलों के स्टार प्रचारकों की हकीकत सामने आ गई.अपने आप को बड़े नेता का तमगा लगाकर चलने वाले नेताओं को उनके […]
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के बूथ में भी पिछड़ गए मथुरा महतो
Ram Kumar Pandey
Katras : गिरिडीह लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की हार के बाद कांग्रेस, झामुमो सहित अन्य सहयोगी दलों के स्टार प्रचारकों की हकीकत सामने आ गई.अपने आप को बड़े नेता का तमगा लगाकर चलने वाले नेताओं को उनके बूथों में ही जनता ने नकार दिया है. इनमें कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री स्टार प्रचारक जलेश्वर महतो तो अपने गांव के बूथों में भी पार्टी प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को वोट नहीं दिला सके. साथ ही वर्तमान निवास स्थान या यूं कह लें कि उनके मुहल्ले के लोगों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया.
सीपी को मिले 145 तो मथुरा को मिले 67 वोट
जलेश्वर वर्तमान समय में सिंगड़ा पंचायत के लाल बंगला में रहते हैं. प्राथमिकी विद्यालय पाण्डेडीह बूथ संख्या 179 में वे मतदान करते हैं.जलेश्वर के बूथ में मतदाताओं की संख्या 621 है जहां इस बार कुल 359 वोट पड़े. जलेश्वर के बूथ में उनसे अधिक प्रभावशाली निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो दिखे, जबकि इस बूथ में मथुरा प्रसाद महतो तीसरे नंबर पर रहे. बूथ संख्या 179 से एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी को 145 निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को 91 जबकि मथुरा प्रसाद महतो को महज 67 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
सीपी को 260 तो मथुरा को 63 वोट
जलेश्वर की नाकामी की बात यहीं खत्म नहीं होती है बल्कि जलेश्वर महतो के पैतृक गांव राधानगर जहां जलेश्वर महतो का पूरा परिवार रहता है. उनके गांव के बूथ संख्या 129 मध्य विद्यालय राधानगर में भी जलेश्वर महागठबंधन के प्रत्याशी मथुरा को वोट दिलाने में पूरी तरह नाकाम रहे. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1036 है. इसबार 666 लोगों ने मतदान किया. जिसमें एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी को 360, निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को 201, जबकि मथुरा प्रसाद महतो को सिर्फ 63 वोट मिले. मालूम हो कि बीते लोकसभा चुनाव में जलेश्वर महतो कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे. वे प्रदेश स्तर के नेता हैं. लोग चर्चा करते नहीं थक रहे . स्टार प्रचारक व प्रदेश स्तर के नेता के अपने बूथों में ही इस तरह की स्थिति है तो इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे जनता के बीच कितना पकड़ रखते हैं. बहरहाल जो भी हो जलेश्वर महतो के बूथ में उनके प्रत्याशी के पक्ष में कम वोट आना, जलेश्वर सहित पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है. इस पर पार्टी व जलेश्वर महतो को मंथन करने की आवश्यकता है.
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के बूथ का हाल
झामुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी की बात करे तो वे प्राथमिक विद्यालय बरमसिया बूथ संख्या 36 में मतदान करते हैं. यहां चंद्र प्रकाश चौधरी को 297, जयराम महतो को 51 जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 188 मत मिले.
रणविजय सिंह के बूथ पर सीपी भारी
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी रणविजय सिंह की बूथ संख्या 310 में कुल मतदाताओं की संख्या 989 है. इस बार इस केन्द्र पर 518 मत पड़े. इसमें एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को 323 जबकि झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को महज 151 वोट मिले. यह हाल गिरिडीह लोक सभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं और उनके बूथों में पड़े प्रत्याशियों के मतों का है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद कोर्ट की खबरें : नाबालिग से दुराचार के आरोपी को 22 वर्ष की कैद
What's Your Reaction?