भारतीय नौसेना दिवस पर झारखंड नौसेना यूनिट वन एनसीसी ने रैली निकाली
Ranchi : झारखंड नौसेना यूनिट वन एनसीसी रांची ने बुधवार को भारतीय नौसेना दिवस मनाया. कार्यक्रम में यूनिट ने एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित की. रैली मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर हरमू चौक, रेडिसन ब्लू होते हुए कांटाटोली फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य खेलगांव में समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में कुल 170 कैडेट, 15 नौसेना सैनिक […]
Ranchi : झारखंड नौसेना यूनिट वन एनसीसी रांची ने बुधवार को भारतीय नौसेना दिवस मनाया. कार्यक्रम में यूनिट ने एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित की. रैली मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर हरमू चौक, रेडिसन ब्लू होते हुए कांटाटोली फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य खेलगांव में समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में कुल 170 कैडेट, 15 नौसेना सैनिक और 10 सेवानिवृत्त नाविक शामिल हुए. रांची यातायात विभाग ने रैली को समुचित सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम का समापन औपचारिक केक काटने के साथ हुआ कैडेटों को जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया.
झारखंड नेवी एनसीसी झारखंड राज्य की एकमात्र नौसेना इकाई है
झारखंड नेवी एनसीसी झारखंड राज्य की एकमात्र नौसेना इकाई है. यह यूनिट खेलगांव सोसायटी में स्थित है और 2100 कैडेटों को प्रशिक्षण प्रदान करती है. इकाई पतरातू में जल प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन करती है. यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट एसके अवस्थी ने बताया कि जब कैडेटों को भारतीय नौसेना रैली में भाग लेने के लिए चुना गया तो वे गर्व और उत्साह से भरे हुए थे. 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर बमबारी की याद में भारत नौसेना दिवस मनाया जाता है. कराची का जलना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ था और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए विवश होना पड़ा.
What's Your Reaction?