गोड्डा : चूल्हे की आग से झुलसकर महिला की मौत
Godda : चूल्हा जलाने के क्रम में लगी आग से एक महिला लीला लकड़ा (45) की बुधवार की सुबह मौत हो गई. घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के सौरी चकला की है. लीला लकड़ा सुबह में अपने घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जला रही थी. इसी दौरान उसकी साड़ी का एक छोर आग के […]
Godda : चूल्हा जलाने के क्रम में लगी आग से एक महिला लीला लकड़ा (45) की बुधवार की सुबह मौत हो गई. घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के सौरी चकला की है. लीला लकड़ा सुबह में अपने घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जला रही थी. इसी दौरान उसकी साड़ी का एक छोर आग के संपर्क में आ गया. इससे महिला अनजान थी और धीरे–धीरे आग ने महिला को अपने घेरे में ले लिया. महिला जबतक खुद को संभालती तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी. घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य घर पर नहीं थे. आग की लपटे उठते देख अगल–बगल के लोग पहुंचे, तब तक आग से झुलसकर महिला की मौत हो चुकी थी. घटना की खबर मिलने पर मेहरमा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें : रांची : नगर-निकाय चुनाव में वैकल्पिक मतगणना स्थल की व्यवस्था हो- चैंबर
What's Your Reaction?