स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए

Prayagraj : आईफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल के को-फाउंडर रहे दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. खबरों के अनुसार उनके गुरु निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने महाकुंभ में उनके कल्पवास के लिए कमला नाम दिया है. कमला ने […]

Jan 14, 2025 - 05:30
 0  1
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए

Prayagraj : आईफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल के को-फाउंडर रहे दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. खबरों के अनुसार उनके गुरु निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने महाकुंभ में उनके कल्पवास के लिए कमला नाम दिया है. कमला ने आज कुंभ में प्रथम डुबकी के साथ कल्पवास आरंभ किया. वह कल्पवास में कैलाशानंद गिरि के आश्रम में रहेंगी. वे साधुओं की संगत में सादगीपूर्ण ढंग से रहेंगी.

लॉरेन पॉवेल(कमला) दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार की जाती हैं

जान लें कि लॉरेन पॉवेल(कमला) दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार की जाती हैं. लॉरेन दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में गिनी जाती हैं. 2023 में फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें दुनिया की 25वीं सबसे प्रभावशाली महिला करार दिया था. वह अमेरिका की प्रमुख पत्रिका The Atlantic की ऑनर और चेयरमैन हैं. प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हो रही हैं. स्वामी कैलाशानंद ने जानकारी दी कि कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स की सनातन धर्म में गहरी रुचि रही है. वह अखाड़े की पेशवाई रस्म में शामिल होगी. महाकुंभ के दौरान संन्यासी की तरह रहेंगी बताया कि उन्होंने शाही स्नान (14 जनवरी) किया. वह मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दौरान भी शाही स्नान करेंगी.

लॉरेन पॉवेल नेटवर्थ $15.8 अरब डॉलर हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉरेन पॉवेल नेटवर्थ $15.8 अरब डॉलर हैं. लॉरेन के पति स्टीव जॉब्स दुनिया की मशहूर कंपनी ऐपल के को-फाउंडर थे. वर्तमान में इस कंपनी का मार्केट कैप 3.580 ट्रिलियन डॉलर है. खबर है कि कंपनी ने पिछले साल भारत से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के आईफोन निर्यात किये किये थे. लॉरेन पॉवेल के अलावा महाकुंभ में शामिल होने दुनियाभर से विदेशी श्रद्धालु पहुंचे हैं.

रूसी श्रद्धालु महाकुंभ की दिव्यता देखकर बोली.. मेरा भारत महान

एक रूसी श्रद्धालु महाकुंभ की दिव्यता देखकर बोली.. मेरा भारत महान. हम पहली बार कुंभ मेले में आये हैं. यहां हमें असली भारत देखने को मिला है. इस पवित्र स्थान की ऊर्जा से मैं कांप रही हूं. मुझे भारत से प्यार है. दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से महाकुंभ पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा कि यहां का माहौल अद्भुत है. सड़कें साफ-सुथरी हैं और लोग बहुत मिलनसार हैं. हम सनातन धर्म का पालन करते हैं, और यहां आकर हमें जो अनुभव मिला, वह अविस्मरणीय है. केप टाउन से आयी श्रद्धालु निक्की ने कहा, यहां के अद्भुत माहौल को देखकर मैं अभिभूत हैं. अपनी भावनाएं शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि यह अनुभव बेहद शक्तिशाली है.

हम स्वयं को बेहद धन्य, खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं

गंगा नदी पर आकर हम स्वयं को बेहद धन्य और खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं. स्पेन से आये एक श्रद्धालु ने कहा, हम यहां स्पेन, ब्राजील, पुर्तगाल के कई दोस्तों के साथ आये हैं. हम एक आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. मैंने पवित्र डुबकी लगाई और इसका भरपूर आनंद लिया. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इस महाकुंभ में 15 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. विदेशी श्रद्धालुओं में भारत की संस्कृति और आस्था के प्रति गहरा सम्मान देखा जा रहा है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow