हजारीबाग: ओकनी से निकली जल यात्रा, उमड़ा भक्तों का सैलाब

Hazaribagh: शहर के ओकनी बड़ा शिवमंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा. ओकनी बड़ा शिव मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा में हजारों कन्याएं, महिलाओं समेत अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस […]

Jul 11, 2024 - 05:30
 0  3
हजारीबाग: ओकनी से निकली जल यात्रा, उमड़ा भक्तों का सैलाब

Hazaribagh: शहर के ओकनी बड़ा शिवमंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा. ओकनी बड़ा शिव मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा में हजारों कन्याएं, महिलाओं समेत अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान ‘शिव’ और ‘शक्ति’ की भक्ति में श्रद्धालुओं के जयकारे लगते रहे. भजन-कीर्तन से शहर का माहौल पावन और भक्तिमय हो उठा. कलश यात्रा में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद, समाजसेवी हर्ष अजमेरा समेत कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए. ओकनी तालाब में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई कलश यात्रा राजा बंगला रोड होते हुए छठ तालाब फिर बुढ़वा महादेव मीठा तालाब पहुंची.

वहां से जल उठा कर फिर अन्नदा चौक, पैगोडा चौक होते हुए वापस ओकनी तालाब पहुंची. भीषण गर्मी में कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए यज्ञ समिति की ओर से जगह-जगह शीतल पेय, जल आदि की व्यवस्था की गई थी. कलश यात्रा के मंडप प्रवेश के बाद पंचांग पूजन, महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. महायज्ञ वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य अभिषेक शास्त्री और उप आचार्य रणधीर शास्त्री करा रहे हैं. वहीं प्रवचन कर्ता देवघर की ज्योति शास्त्री और कथावाचक व दिलीप पांडेय श्रद्धालुओं को अपने अमृत वचन का रसपान करा भावविभोर करेंगे. पूरे कार्यक्रम में समस्त ओकनी वासियों का सराहनीय सहयोग है.

इसे भी पढ़ें – मुंबई : BMW हिट-एंड-रन मामले में कार्रवाई, बार का अवैध हिस्सा बुलडोज, मिहिर शाह हो चुका है गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow