हजारीबाग : चनारो में शुरू हुआ अवैध कोयला कारोबार, वन विभाग ने पकड़ा लोडेड ट्रक

Hazaribagh: जिले में एक बार फिर से कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो गया है. कोयला तस्करी का खेल जिले के चनारो इलाके से शुरू हुआ है. जहां से हर दिन छह से सात ट्रक कोयला मंडी में भेजा जा रहा है. इन क्षेत्रों में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से कोयला गिराया जा रहा है. सीसीएल […] The post हजारीबाग : चनारो में शुरू हुआ अवैध कोयला कारोबार, वन विभाग ने पकड़ा लोडेड ट्रक appeared first on lagatar.in.

Aug 14, 2024 - 17:30
 0  1
हजारीबाग : चनारो में शुरू हुआ अवैध कोयला कारोबार, वन विभाग ने पकड़ा लोडेड ट्रक

Hazaribagh: जिले में एक बार फिर से कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो गया है. कोयला तस्करी का खेल जिले के चनारो इलाके से शुरू हुआ है. जहां से हर दिन छह से सात ट्रक कोयला मंडी में भेजा जा रहा है. इन क्षेत्रों में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से कोयला गिराया जा रहा है. सीसीएल के चोरी के कोयले और अवैध खनन कर निकाले गए कोयले को इन क्षेत्रों में जमा कर ट्रक के माध्यम से मंडियों में पहुंचाया जा रहा है. इसी दौरान अवैध कोयला लोड एक ट्रक को वन विभाग ने पकड़ा है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक मंगलवार की रात अवैध कोयला लोड कर जा रहा था, लेकिन बारिश होने की वजह से मिट्टी में ट्रक फंस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर जेएच 13डी 0970 नंबर का अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ा.

इसे भी पढ़ें –रांची के अरगोड़ा इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, पांच युवती सहित सात गिरफ्तार

मंडियों तक पहुंच रहा है हजारीबाग का कोयला

हजारीबाग के अवैध कोयला कारोबारियों ने ऐसा लाइजनिंग कर रखा है कि अवैध कोयला ट्रकों में लोड कर धड़ल्ले से बिहार की मंडियों तक पहुंचाये जा रहे हैं. इस कारोबार में कई कारोबारी संलिप्त हैं. इन्होंने हजारीबाग को मुख्य ठिकाना बना लिया है. इन मुख्य कारोबारियों के मातहत ही हजारीबाग के कई दर्जन लोग अपने मुख्य व्यवसाय को छोड़कर इस काला हीरा के कारोबार में जुड़ गए हैं.
इसे भी पढ़ें –शराब नीति घोटाला :भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से SC का इनकार

The post हजारीबाग : चनारो में शुरू हुआ अवैध कोयला कारोबार, वन विभाग ने पकड़ा लोडेड ट्रक appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow