हजारीबाग: तुलसीदास ने रामराज्य की अवधारणा प्रस्तुत की – डॉ. गुप्ता

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सोमवार को डॉ. केके गुप्ता की अध्यक्षता में गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई गई. अध्यक्षीय सम्भाषण में डॉ. गुप्ता ने ‘तुलसीदास की रचनाओं की प्रासंगिकता’ विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि तुलसीदास ने अपने समय के समाज को एक नई दिशा दी. उन्होंने रामराज्य की अवधारणा प्रस्तुत […] The post हजारीबाग: तुलसीदास ने रामराज्य की अवधारणा प्रस्तुत की – डॉ. गुप्ता appeared first on lagatar.in.

Aug 13, 2024 - 05:30
 0  2
हजारीबाग: तुलसीदास ने रामराज्य की अवधारणा प्रस्तुत की – डॉ. गुप्ता

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सोमवार को डॉ. केके गुप्ता की अध्यक्षता में गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई गई. अध्यक्षीय सम्भाषण में डॉ. गुप्ता ने ‘तुलसीदास की रचनाओं की प्रासंगिकता’ विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि तुलसीदास ने अपने समय के समाज को एक नई दिशा दी. उन्होंने रामराज्य की अवधारणा प्रस्तुत की, जो एक आदर्श शासन प्रणाली का प्रतीक है. जिसमें न्याय, धर्म और नैतिकता सर्वोपरि है. उन्होंने जातिवाद, अंधविश्वास और समाज में फैली अन्य कुरीतियों का कड़ा विरोध किया. समारोह में वरीय प्राध्यापक डॉ. केदार सिंह ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास अद्वितीय कवित्व प्रवीणता के परिचायक हैं. वहीं डॉ सुबोध सिंह ने कहा कि वे जनभाषा के रचनाकार हैं. शिक्षक राजू राम ने तुलसीदास को जनचेतना का कवि कहते हुए कहा कि उनके विचार और शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी उनके समय में थीं. शोधार्थियों के साथ-साथ विभाग के छात्र-छात्राओं भी अपने-अपने विचार प्रकट किए. उत्साहपूर्वक और श्रद्धा पूर्वक तुलसीदास जयंती को मनाया गया. मंच का संचालन शोधार्थी अनुपम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी श्वेता कुमारी ने किया.

इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता

The post हजारीबाग: तुलसीदास ने रामराज्य की अवधारणा प्रस्तुत की – डॉ. गुप्ता appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow