हजारीबाग: दो युवकों के बीच हुई चाकूबाजी में एक घायल

Hazaribagh: लोहसिंगना थाना क्षेत्र के नूरा स्थित किराए के मकान में रह रहे दो युवकों के बीच रविवार को जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए. दोनों की पहचान इचाक प्रखंड के नावाडीह निवासी लक्ष्मीकांत उपाध्याय और लोकेश उपाध्याय उर्फ ललन के रूप में हुई है. दोनों युवक एक ही गांव के गोतिया बताए जा […]

Jun 10, 2024 - 05:30
 0  7
हजारीबाग: दो युवकों के बीच हुई चाकूबाजी में एक घायल
चाकू

Hazaribagh: लोहसिंगना थाना क्षेत्र के नूरा स्थित किराए के मकान में रह रहे दो युवकों के बीच रविवार को जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए. दोनों की पहचान इचाक प्रखंड के नावाडीह निवासी लक्ष्मीकांत उपाध्याय और लोकेश उपाध्याय उर्फ ललन के रूप में हुई है. दोनों युवक एक ही गांव के गोतिया बताए जा रहे हैं. इस संबंध में घायल युवक लक्ष्मीकांत के पिता बाढो उपाध्याय ने बताया कि चाकू मारने वाला युवक गांव का ही है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों युवक हजारीबाग शहर के नूरा में किराये के मकान में रहते हैं. ललन शनिवार को गांव में अपने पड़ोसी युवक के साथ झगड़ा कर रहा था. इस दौरान वह चाकू भी दिखा रहा था. लक्ष्मीकांत ने गांव वालों के सहयोग से झगड़ा छुड़वा दिया. इसके बाद ललन लक्ष्मीकांत को ही टारगेट में ले लिया. रविवार को लक्ष्मीकांत शहर आ रहा था और ललन उसका पीछा कर रहा था. जैसे लक्ष्मीकांत अपने रूम पर पहुंचा वैसे ही ललन ने अपने एक सहयोगी के साथ चाकू से सके सिर पर एक के बाद एक 13 वार कर दिए. स्थानीय लोगों के सहयोग से लक्ष्मीकांत को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए से रिंग्स रेफर कर दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के ललन ने बताया कि दोनों तरफ से चाकूबाजी हुई है. लक्ष्मीकांत ने पहले तलवार से वार किया था, जिसमें उसे गंभीर चोट आई है. उसने यह भी बताया कि शनिवार को गांव में ही झगड़ा हुआ था, जिसमें गांव वालों ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत करवा दिया था, लेकिन रविवार को उसने फिर से तलवार से वार कर दिया. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने सदर अस्पताल में घायल ललन से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें – बोकारो : जेईई एडवांस में चिन्मय विद्यालय के 18 छात्र सफल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow