हजारीबाग : भाजपा में जश्न का माहौल, इंडी गठबंधन में छायी मायूसी

Hzaribagh :    हजारीबाग में मनीष जायसवाल की जीत सुनिश्चित है. शाम 4.30 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को 375131 और इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को 213303 वोट मिले हैं. मनीष जायसवाल की भारी बढ़त पर जीत सुनिश्चित होने पर भाजपा में जश्न […]

Jun 4, 2024 - 17:30
 0  7
हजारीबाग :  भाजपा में जश्न का माहौल, इंडी गठबंधन में छायी मायूसी

Hzaribagh :    हजारीबाग में मनीष जायसवाल की जीत सुनिश्चित है. शाम 4.30 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को 375131 और इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को 213303 वोट मिले हैं. मनीष जायसवाल की भारी बढ़त पर जीत सुनिश्चित होने पर भाजपा में जश्न का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के हार को लेकर कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी है. भाजपा के समर्थक ताश के धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं. जिले में जमकर आतिशबाजी हो रही है. समर्थकों ने जीत की खुशी में खूब मिठाईयां बांटी. भाजपा के समर्थकों ने तीन लाख से जीत का दावा किया है.

हजारीबाग से मनीष समेत 17 प्रत्याशी आजमा रहे थे अपनी किस्मत 

बता दें कि हजारीबाग लोकसभा सीट से 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. रिजल्ट जारी होने से पहले तक सभी प्रत्याशी जीत का दावा करते हुए समर्थकों के साथ खुशियां मना रहे थे. गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल आठवें राउंड तक जीत का दाव करते रहे. उन्हें उम्मीद थी कि रामगढ़, कुजू और मांडू का ईवीएम खुलने पर भाजपा से लीड करेंगे. लेकिन नौवें राउंड में उन्हें मायूसी हाथ लगी.  वोटों की गिनती का जैसे-जैसे आगे बढ़ती गयी, वैसे-वैसे मनीष जायसवाल की जीत सुनिश्चित होती गयी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow