सारंडा वन प्रमंडल क्षेत्र में अब चलेगा जननी सुरक्षा अभियान : डॉ. भारती

Kiriburu: वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए, झारखंड एवं सारंडा वन प्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 14 जून को गुआ के सेल अस्पताल में सुबह 9 बजे से किया जायेगा. इस शिविर के आयोजन में सेल अस्पताल गुआ एवं स्वास्थ्य विभाग, पश्चिमी सिंहभूम का विशेष योगदान है. इस मेगा महिला स्वास्थ्य […]

Jun 11, 2024 - 17:30
 0  3
सारंडा वन प्रमंडल क्षेत्र में अब चलेगा जननी सुरक्षा अभियान : डॉ. भारती
सारंडा वन प्रमंडल क्षेत्र में अब चलेगा जननी सुरक्षा अभियान : डॉ. भारती

Kiriburu: वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए, झारखंड एवं सारंडा वन प्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 14 जून को गुआ के सेल अस्पताल में सुबह 9 बजे से किया जायेगा. इस शिविर के आयोजन में सेल अस्पताल गुआ एवं स्वास्थ्य विभाग, पश्चिमी सिंहभूम का विशेष योगदान है. इस मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि चाईबासा के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और विशिष्ट अतिथि चाईबासा के डीडीसी संदीप मीणा होंगे.

वूमेन डॉक्टर विंग आईएमए, झारखंड पूरे राज्य में 2014 से सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान चला रही है. अभी तक राज्य के 14 बड़े सरकारी अस्पतालों में जननांग संबंधी सूजन की पहचान एवं सर्वाइकल प्री-कैंसर के इलाज के लिए डिजिटल वीडियो कोल्पोस्कोप एवं क्रायो मशीन लगा चुकी है.

वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए, झारखंड की चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने बताया कि संथाल परगना के गांवों में कैंप लगाने के बाद सारंडा क्षेत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपना फोकस किया है और यहां पर गुआ के कैंप के बाद लगातार नोवामुंडी, किरीबुरू और चक्रधरपुर में भी क्रमशः ज्योति सुरक्षा अभियान एवं जननी सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा और इसके लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. जिसका उद्देश्य इस इलाके की आदिवासी जनजातीय एवं गरीब तबके की महिलाओं को जननांग संबंधी समस्याओं से मुक्त करना होगा. उन्होंने बताया कि इस बीमारी का लक्षण योनि से बदबूदार स्त्राव, महिलाओं में रजोनिवृत्ति के उपरांत रक्तस्त्राव होना, शारीरिक संबंध के दौरान रक्तस्त्राव होना, दो माहवारियों के बीच में अचानक रक्तस्त्राव होना. इन लक्षणों से ग्रसित महिलाएं शिविर में आकर महिला रोग विशेषज्ञों की टीम से मुफ्त जांच एवं इलाज जरूर कराएं. वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखंड की चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने बताया कि यदि आप ऊपर दिये गये किसी भी लक्षण को अनुभव करें तो शीघ्र ही डॉक्टर से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें – किरीबुरु : ढोल-नगाड़े के साथ विद्यालय पुनः प्रारंभ समारोह में बच्चों-शिक्षकों का स्वागत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow