Bahragora : संकीर्ण पुलिया दुर्घटना को कर रही आमंत्रित
Baragora: (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना-चाकुलिया मुख्य सड़क पर चंद्ररपुर के समीप नाले पर बनी पुलिया इतनी संकीर्ण है कि दोनों तरफ से बड़े वाहन आ जाने पर एक वाहन को रुकना पड़ता है तभी जाकर दूसरा वाहन पार हो पाता है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu : विद्यालय पुनः प्रारंभ समारोह में […]


Baragora: (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना-चाकुलिया मुख्य सड़क पर चंद्ररपुर के समीप नाले पर बनी पुलिया इतनी संकीर्ण है कि दोनों तरफ से बड़े वाहन आ जाने पर एक वाहन को रुकना पड़ता है तभी जाकर दूसरा वाहन पार हो पाता है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : विद्यालय पुनः प्रारंभ समारोह में बच्चों व शिक्षकों का स्वागत
पुलिया पार होने के क्रम में थोड़ी भी लापरवाही से वाहन आपस में कभी भी टकरा सकते हैं या नाले में गिरने की आशंका बनी रहती है. कई बार दुर्घटना में वाहन चालकों की जान भी जा चुकी है. यह सड़क स्टेट हाईवे के अधीन आता है. पुलिया के चौड़ीकरण पर ध्यान दिये बिना सड़क का निर्माण कर देने से यह परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें : मंत्री दीपक बिरुवा, सुबोधकांत समेत अन्य ने कल्पना से की मुलाकात
What's Your Reaction?






