हजारीबाग: हम कई वर्षों से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं – दिनेश प्रसाद
Hazaribagh: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने लगे हैं. इसी कड़ी में करवेकला पंचायत के मुखिया दिनेश प्रसाद कुशवाहा ने भाजपा के टिकट पर सदर विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का दावा पेश किया. उन्होंने कहा कि वह 1983 से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला […] The post हजारीबाग: हम कई वर्षों से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं – दिनेश प्रसाद appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने लगे हैं. इसी कड़ी में करवेकला पंचायत के मुखिया दिनेश प्रसाद कुशवाहा ने भाजपा के टिकट पर सदर विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का दावा पेश किया. उन्होंने कहा कि वह 1983 से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला स्तर तक पार्टी ने जो जिम्मेदारियां दी उनको ईमानदारी के साथ पूरा किया. पूर्व में पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र में कुशवाहा समाज का समर्थन पार्टी को भरपूर मिल रहा है, जिसकी संख्या भी अधिक है. ऐसे में एक मौका कुशवाहा समाज को मिलना चाहिए था.
दिनेश ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. हर दुख सुख में साथ रहते आए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुशवाहा समाज के लोगों के कहने पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अगर पार्टी नेतृत्व का आदेश हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव जोर-शोर से लड़ेंगे और जीत हासिल कर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता का सहयोग लेकर जात-पात से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास करेंगे. किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था, नौजवानों के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए मान सम्मान की रक्षा एवं कुटीर उद्योग, विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – म्यांमार से भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रोन और तोपों से हमला, 200 लोगों की मौत की खबर…
The post हजारीबाग: हम कई वर्षों से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं – दिनेश प्रसाद appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?