हजारीबाग: माता की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण
Bishungarh (Hazaribagh): भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रनाथ भाई पटेल की माता घमेश्वरी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को उनके पैतृक गांव चानो में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. पटेल ने ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण किया […]
Bishungarh (Hazaribagh): भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रनाथ भाई पटेल की माता घमेश्वरी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को उनके पैतृक गांव चानो में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. पटेल ने ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण किया तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण की अपील की. कहा कि जीवन के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है. उजड़ते जंगल तथा विकास के नाम पर कटते पेड़ों के कारण पर्यावरण असंतुलन का खतरा बढ़ता जा रहा है. गर्मी में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हो रही है. कार्यक्रम में मोहन लाल महतो, डॉ नीलम पटेल, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष नारायण महतो, कैलाश महतो, वासुदेव महतो, छोटू महतो, सीताराम साव, नीलकंठ महतो, रतन लाल पटेल, टीपू लाल महतो, नुनूचंद महतो, हेमंती देवी उर्मिला, नीतू कुमारी, सुषमा कुमारी सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – रांची: श्रद्धाभाव से मनाया गया श्रीगुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस
What's Your Reaction?